मध्य प्रदेश

कांग्रेस नेताओं का आरोप, मध्य प्रदेश को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने का काम कर रही है भाजपा

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा मध्य प्रदेश को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने का षड्यंत्र रच रही है। खरगोन के बाद बुरहानपुर में दो दिन पहले मालीवाडा स्थित हनुमान मंदिर में मूर्ति से छेड़छाड़ करने की घटना सामने आई है। सीसीटीवी कैमरों की जांच में भाजपा से जुड़े नेता का नाम सामने आया है पर अभी तक सरकार द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव में कहा कि भाजपा सरकार का बुलडोजर पक्षपातपूर्ण तरीके से चलाया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि समाज विरोधी घटनाएं चाहे किसी भी धर्म, समुदाय और राजनीतिक दल से जुड़े व्यक्ति द्वारा क्यों न की जाए उसके विरुद्ध निष्पक्षता के साथ कार्रवाई होनी चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को हुई पत्रकार वार्ता में यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा और उससे जुड़े संगठन के लोग राजनीतिक लाभ के लिए मध्य प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। खरगोन की घटना इसका उदाहरण है। परंपरागत रूप से रामनवमी पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई लेकिन भाजपा द्वारा प्रायोजित यात्रा के बाद उपद्रव हुआ। इसी तरह बुरहानपुर में दो दिन पहले हनुमान मंदिर में मूर्ति से छेड़छाड़ की गई। सीसीटीवी कैमरे की जांच में सतीश दिवाकर को आरोपी के रूप में चिह्नित किया गया और पुलिस ने धर दबोचा लेकिन अभी तक उसके विरुद्ध बुलडोजर चलाने जैसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रही है। वहीं, कांतिलाल भूरिया ने कहा कि प्रदेश में आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

देवास के नेमावर में पांच आदिवासियों की हत्या के बाद अब सिवनी में मामला सामने आया है। भाजपा से जुड़े संगठन के लोगों ने दो आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी लेकिन अभी तक ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। इसको लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया गया है। इसके पूर्व रायसेन में भी आदिवासियों के घर जलाने की घटना सामने आ चुकी है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास प्रदेश में किया जा रहा है ताकि राजनीतिक रोटियां से की जा सके। पार्टी के महामंत्री मीडिया के के मिश्रा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पक्षपात क्यों को कार्यवाही कर रही है। कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी।

Related Articles

Back to top button