मध्य प्रदेश

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन का एक अप्रैल से चलेगा अभियान, हर जिले में होंगे श्रमिक सम्मेलन’

भोपाल। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि, असंठित श्रमिकों के पंजीयन के लिये आगामी 1 से 14 अप्रैल के बीच अभियान चलायें। इसमें कोई भी पात्र श्रमिक छूटे नहीं। आगामी 16 अप्रैल से 15 मई के बीच सभी जिलों में श्रमिक सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।

सीएम ने निर्देश दिये हैं कि, इन सम्मेलनों में पात्र श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, पट्टा वितरण, उज्जवला योजना, ई-रिक्शा, हाथ ठेला, शिक्षा सहायता, चिकित्सा सहायता, प्रसूति सहायता आदि योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। साथ ही उन्हें कल्याण के योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी। इन सम्मेलनों की बेहतर व्यवस्थायें की जाये।

‘श्रमिकों के कल्याण के लिये ऐतिहासिक योजनायें’
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के कल्याण के लिये ऐतिहासिक योजनायें बनाई गयी हैं। इन योजनाओं का लाभ पंजीकृत मजदूरों को ही मिलता है। इसलिये पंजीयन का कार्य शिविर लगाकर पूरी पारदर्शी तरीके से किया जाये। पंजीयन की प्रक्रिया आसान हो इसमें श्रमिकों को परेशानी नहीं होना चाहिये। उन्होंने स्पष्ट किया है कि ऐसे श्रमिकों को जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच हो।

‘पंजीयन निशुल्क होगा जो 5 वर्ष तक के लिये वैध’
सीएम ने कहा कि जो आयकर दाता नहीं हो, शासकीय सेवा में नहीं हो तथा दो हेक्टेयर से अधिक भूमिधारक नहीं हो वे सभी असंगठित श्रमिक माने जायेंगे। पंजीयन निशुल्क होगा जो 5 वर्ष तक के लिये वैध माना जायेगा। मध्यप्रदेश में किसानों और श्रमिकों के हित में अदभुत और अभूतपूर्व योजनायें बनाई गई हैं। इन ऐतिहासिक योजनाओं के क्रियान्वयन पूरी क्षमता और निष्ठा के साथ किया जाये। जिससे संबंधितों को इनका समुचित लाभ मिल सके। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता सहन नहीं की जायेगी।

Related Articles

Back to top button