मध्य प्रदेश

पुलिस और माफिया की नजदीकियां, अब खुद भी सुरक्षित नहीं

मध्यप्रदेश। प्रदेश में इस समय शराब माफया, भू माफया, सटटा माफया, जुआ माफया, राशन माफया, मिलावट खोर माफया जब ज्यादा हावी होने लगे और आमजन के बीच सरकार की बढती किरकिरी के चलते सरकार कुछ दिनों से इन पर टेढी नजर है पर जब से माफियों पर कार्रवाईयां शुरू हुई है तो पुलिस, राजनेता और माफिया के गठजोड सामने आए है। इससे माफया के निशाने पर अब पुलस खुद आने लगी है। इसमें प्रदेश के ग्वालियर के ही दो मामले ले ले तो सट्‌टा पकड़ने पहुंची पुलिस को उस समय लेने के देने पड़ गए, जब पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। महिलाओं ने पुलिस टीम पर छत से पत्थर फेंके। टीम का नेतृत्व कर रहे युवा सब इंस्पेक्टर छत से आ रहे पत्थरों से घायल हो गए यह घटना कंपू गड्‌ढ़ा वाला मोहल्ला की बताई गई है। ग्वालियर की ही एक और घटना इसमें एक शराब माफिया को हजीरा पुलिस ने पकड़ा है। जिस समय शराब माफिया को पकड़ा गया, वह पुलिस जवान लेखराज के साथ बाइक पर घूम रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ना चाहा, तो आरक्षक लेखराज ने विरोध करते हुए साथियों पर हमला कर दिया। पुलिस जवानों ने दोनों को पकड़कर थाने पहुंचाया है। पुलिस और माफिया के गठजोड के कारण ही माफिया के हौसले बुलंद हो रहे है।

Related Articles

Back to top button