मध्य प्रदेश

MP BY ELECTION : कोविड—19 पर भारी मतदान की आहुति

— सांवेर उपचुनाव में वोट फ्रॉम होम की सुविधा में 98 फीसदी वोटिंग
मध्यप्रदेश। कोविड—19 में सब कुछ प्रभावित हुआ है। अब धीरे—धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है। कोविड.19 पर लोगों का उत्साह भारी पडने लगा है। इसकी बानगी मध्यप्रदेश के उपचुनाव में भी देखने को मिल रही है। सांवेर उपचुनाव में वोट फ्रॉम होम सुविधा के तहत 98 पफीसदी वोटिंग हुई है। हालांकि वोटिंग से पहले तीन बुजुर्गों की मौत हो चुकी, जबकि कुछ लोग बाहर होने की वजह से वोटिंग लाभ से वंचित रह गए।
– 2128 मतदाताओं ने दी थी सहमति
कोविड.19 के तहत मध्यप्रदेश में हो रहे उपचुनाव में मतदान की आहुति से कोई वंचित न रहे इसके लिए बुजुर्ग, दिव्यांग और कोविड मरीजों के लिए शुरू हुई वोट फ्रॉम होम की सुविधा दी गई। सांवेर विधानसभा सीट के लिए 98 फीसदी लोगों ने वोट डाला। कुल 2128 मतदाताओं ने वोट फ्रॉम होम की सुविधा के लिए सहमति दी थी। अंतिम तारीख तक इसमें से 2085 लोगों ने वोट डाल दिए। शेष 43 मतदाताओं में से तीन की मौत हो गई और 40 ने सांवेर से बाहर होने के चलते वोट डाल मतदान से वंचित रह गए।
– आठ कोविड मरीजों ने डाले वोट
वोट फ्रॉम होम की सुविधा के तहत 80 साल से अधिक उम्र के मतदाता- 1483 ने यह सुविधा ली और 1452 ने वोट डाले, 637 मतदाताओं ने दिव्यांग श्रेणी में यह सुविधा ली। इसमें से 625 ने वोट डाले, 8 कोविड मरीजों ने यह सुविधा ली और सभी ने वोट डाले।

Related Articles

Back to top button