मध्य प्रदेश
भाजपा का 16 दिसंबर को बुधनी के शाहगंज में होने वाला प्रदर्शन स्थगित
बुधनी। भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का बुधनी के शाहगंज में 16 दिसम्बर सोमवार को होने वाला विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित हो गया है। भाजपा मंडल शाहगंज अध्यक्ष वीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अपरिहार्य कारणों से प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित किया गया है। कार्यक्रम अब ओर अधिक व्यापक रूप से आगामी समय में किया जाएगा।
मण्डल अध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। पहले प्रदर्शन कार्यक्रम में सिर्फ शाहगंज चौराहा पर लगे कमल आकर फ़व्वारे के समर्थन में था, लेकिन अब प्रदर्शन कार्यक्रम में स्थानीय समस्याओं को भी सम्मलित किया जाएगा