मध्य प्रदेश

भाजपा विधायक करन सिंह वर्मा को सुरक्षाकर्मियों ने रिसोर्ट ग्रेस में जाने से रोका

 

                   ( अनुराग शर्मा )

 

— विधायक करन सिंह वर्मा ने सुरक्षा कर्मियों को कहा पागल

 

मध्यप्रदेश। बीजीपी विधायकों को सीहोर जिले के इछावर तहसील के रिसॉर्ट ग्रेस में ठहराया गया है। मंगलवार को जब इछावर विधानसभा के विधायक करण सिंह वर्मा ने रिसॉर्ट में प्रवेश करना चाहा तो उन्हें सुरक्षाकर्मियो ने रोक दिया। जिसे नाराज विधायक वर्मा ने सुरक्षाकर्मियों को पागल बोल दिया। कुछ देर हंगामा होने के बाद आंदर से बीजेपी नेताओं द्वारा विधायक की पहचान की पुष्टि करने के बाद ​श्री वर्मा को रिसॉर्ट ग्रेस में प्रवेश दिया गया। हलांकि अब बीजेपी नेता इस घटना पर पर्दा डाल रहे है। दरअसल,इछावर विधानसभा के विधायक करण सिंह वर्मा का घर नजीदीक होने की वजह से वह रात को को अपने घर चले गए थे,बीजेपी को उन पर भारासा है कि उन्हें कोई खारीद नहीं सकता इसलिए उनके आने जाने पर रोक नहीं लगाई है। यही वजह है कि श्री वर्मा सोमवार की रात अपने घर चले गए थे। मंगलवार सुबह जब वह वापस रिसॉर्ट लौटे तो सुरक्षकर्मियों ने प्रवेश देने से इंकार कर दिया।

Related Articles

Back to top button