आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका, सांची ने बढ़ाए दूध के दाम
सब्जियों के आसमान छूते दामों के बीच आम जनता को महंगाई को एक और बड़ा झटका लगा है जहां सांची ने दूध के दाम के दाम बढ़ा दिए हैं। नई दरें 15 जुलाई से लागू हो गई हैं। आम जनता महंगाई की मार से परेशान हैं। एक तरफ सब्जियों के रेट बढ़े हैं तो वहीं अब प्रदेश में सांची दुग्ध संघ ने आम जनता को बड़ा झटका देते हुए दूध के रेट बढ़ा दिए हैं। आपको बता दें प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन दुग्ध संघ ने सांची के दाम बढ़ा दिए गए हैं। देशभर में इन दिनों जहां महंगाई के चलते सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं तो वहीं अब एक बार फिर एमपी में सांची का दूध महंगा हो गया है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन दुग्ध संघ ने सांची के दाम बढ़ा दिए हैं। एमपी में सांची दूध महंगा हो गया है। भोपाल दुग्ध संघ ने 2 रुपये बढ़ा दिए हैं। आपको बता दें 50 रुपए वाले चाय स्पेशल दूध का रेट अब बढ़कर 52 रुपये हो गया है। तो वहीं टोंड मिल्क 52 से 54 रुपये कर दिया गया है। तो वहीं फुल क्रीम दूध के दाम 64 से 66 रुपये कर दिए गए हैं। नई दरें बीते दिन यानी 15 जुलाई से लागू हो चुकी हैं। आपको बता दें कि बीते दिन पहले अमूल से लेकर देवभोग तक के दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है। अब सांची दूध के दामों में भी इजाफा किया गया है। कर्नाटक दुग्ध फेडरेशन (केएमएफ) ने भी नंदिनी दूध की कीमत बढ़ाई थी। वृद्धि के बाद अब नंदिनी दूध के 550 मिलीलीटर की थैली 24 रुपए में मिलेगी। वहीं, 44 रुपए में 1050 मिलीलीटर दूध की थैली मिलेगी। बात करें एक लीटर देवभोग दूध के दाम की तो 55 से बढ़कर वो 57 रुपए हो गया है।
भोपाल में दूध की कुल खपत
भोपाल में खुले दूध की बिक्री पैकेड वाले दूध से ज्यादा होती है। जानकारी के अनुसार एक अनुमान के मुताबिक यहां 6 से 8 लाख लीटर दूध प्रतिदिन बिकता है। पैकेट वाले दूध में भोपाल में सबसे ज्यादा 3 लाख लीटर दूध सांची का बिकता है। इसमें अमूल दूध की खपत 60 हजार लीटर है। भोपाल में सौरभ, श्रीधी, मदर डेयरी का दूध भी पैकेट में बिकता है। सौरभ और श्रीधी का करीब 1 लाख लीटर दूध भोपाल जिले में बिकता है। वहीं, मदर डेयरी ब्रांड का दूध शहर में ही बिकता है।