मध्य प्रदेश

पीड़ित छात्रा ने लगाए आरोप, हेमंत सामने खड़ा था और ASP रश्मि मिश्रा धमका रही थी

भोपाल। कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर ज्यादती के आरोप लगाने वाली पीड़िता 13 दिन बाद जेल से जमानत पर बाहर आ गई। आते ही पीड़िता ने महिला थाने पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए। उसके बाद मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन में मीडिया से रूबरू होते हुए क्राइम ब्रांच ASP रश्मि मिश्रा पर आरोप लगाया है कि हेमंत कटारे सामने खड़ा था और ASP रश्मि मिश्रा उसको धमका रही थी। पुलिस वाला बोल रहा था कि पहले वाले वीडियो में कुछ बातें साफ नहीं है। दोबारा से बनाओ। क्राइम ब्रांच में गालियां देकर उसको मारपीट करने की कोशिश की गई। उसने अरविंद, मुन्ना और अशोक भदौरिया को पहचानने से इंकार कर दिया।

पीड़िता ने कहा कि उसने किसी को ब्लैकमेल नहीं किया। विक्रमजीत तो खुद कटारे की तरफ से आकर उसके लिए ऑफर लाने वाला व्यक्ति था। उससे ज्यादा मैं उसको नहीं जानती हूं। उसकी तरफ से जो भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। उसकी फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए। उसने क्राइम ब्रांच पर आरोप लगाया है कि क्राइम ब्रांच के लोग उसको धमका रहे थे। क्राइम ब्रांच ASP रश्मि मिश्रा ने मीठी-मीठी बातें कि पहले लगा कि वह उसकी मदद करना चाहती है, लेकिन बाद वो धमकाने लगी कि किसी को भी बाहर इसके बारे में मत बताना। मीडिया से तो बिल्कुल इसके बारे में चर्चा मत करना।

पीड़िता का आरोप था कि जिस बैग में पांच लाख रुपए थे उसने उसे छुआ तक नहीं था। ये 5 लाख रुपए कहां से आए उसके बारे में भी मुझे कोई जानकारी नहीं है। उनका कहना था कि हेमंत के क्राइम ब्रांच में हाथ भी जोड़े। लेकिन उसने मुझे फंसा दिया।

मैं किसी का खिलौना नहीं

छात्रा का आरोप था कि वह किसी के हाथ का खिलौना नहीं है। वह किसी अरविंद, मुन्ना और अशोक भदौरिया को नहीं जानती है न ही किसी को उसने फोन किए। उसने बोला कि सच्चाई पता करने के लिए इसकी कॉल डिटेल निकाली जा सकती है। इधर ASP रश्मि मिश्रा ने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच इस प्रकार के काम नहीं करती है। मामले की जांच की जा रही है। सब सामने आ

Related Articles

Back to top button