मध्य प्रदेश

भोपाल—इंदौर के क्रिकेट सटोरिए सीहोर को मान रहे महफूज

सीहोर। इन दिनों आईपीएल क्रिकेट मैच चल रहा है। आईपीएल पर सटटा संचालित करने वाले भी सक्रिय हैं। भोपाल इंदौर जैसे बडे शहरों के क्रिकेट सटोरिए सीहोर जिले को महफूज जगह मान रहे हैं। कुछ दिन पहले जहां कोतवाली पुलिस ने फंदा गांव के पास एक ढाबे से क्रिकेट सट्टा लिखते पाए जाने पर आरोपियों को पकडा था, तो वहीं आज शनिवार को रेहटी पुलिस ने इंदौर के दो सटोरिए सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आईपीएल सट्टा संचालित करते पाये जाने पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखो का लेखा-जोखा एवं 81 हजार रूपये का मशरूका जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं। आईपीएल सटटा अवैध रूप से संचालित करते पाये जाने पर नवीन उर्फ पिन्टू वर्मा, जितेश राठौर निवासी न्यू गौरी नगर इन्दौर, दीपक पवार निवासी बहमपुरी नसरूल्लागंज को वासुदेव कालोनी रेहटी सेे गिरफ्तार कर इनके पास से 15 हजार 100 रूपये नगद, एक एलसीडी टीवी, एक सेपटॉप वॉक्स, एक लेपटॉप, 10 मोबाइल जब्त किए। आरोपियों के कब्जे से एक रजिस्टर एवं पर्ची जप्त हुई हैं जिनमें लाखों का लेखा-जोखा हैं, जो कोडवर्ड में हैं जिसकी जांच की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button