मध्य प्रदेश

कम्प्लीशन सर्टिफिकेट मामला : हटाए गए तीनों अफसर निगम में लौटे, आयुक्त ने की थी कार्रवाई

भोपाल। कम्प्लीशन सर्टिफिकेट में गड़बड़ी मामले में दोषी करार देते हुए नगर निगम आयुक्त प्रियंका दास ने जिन तीन अफसरों को हटाया था उनकी मंगलवार को वापसी के आदेश हो गए। अपर आयुक्त मलिका निगम नागर, वीके चतुर्वेदी और नगरयंत्री जीएस सलूजा को आयुक्त ने हटाते हुए उन्हें उनके मूल विभाग भेज दिया था और विभागीय जांच के आदेश दिए थे। अपर आयुक्त चतुर्वेदी ने निगम में वापस ज्वाइन भी कर लिया।

नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव राजीव निगम ने नगर निगम आयुक्त के अफसरों को एकतरफा कार्यमुक्त करने के निर्णय को स्थगित कर दिया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि संबंधित अधिकारियों को नगर निगम भोपाल में तत्काल पुनः ज्वाइन कराते हुए उन्हें पद एवं योग्यता के आधार पर कार्यभार सौंपा जाए।

उप सचिव ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि राज्य शाासन द्वारा किसी अधिकारी को प्रतिनियुक्ति पर नगर निगम में पदस्थ किया जा सकता है। राज्य सरकार द्वारा पदस्थ किए गए अधिकारियों को एक तरफा उनके मूल विभाग के लिए भार मुक्त किया जाना वैधानिक रूप से उचित नहीं है।

Related Articles

Back to top button