मध्य प्रदेश
गजब घोटाला, वाहन शाखा में खडा वाहन दस्वेजों में दौड़ता रहा
पुलिस की वाहन शाखा में हुआ यह घोटाला, पांच हुए निलंबित
मध्यप्रदेश। यूं तो प्रदेश में पुलिस के कारनामें आए दिन सामने आते रहते है। पर प्रदेश के सिवनी जिले में एक मामला सामने आया है कि इसमें खडी हुई बस को चलते हुए दिखाकर घोटाला उजागर हुआ है। शाखा में खड़ा वाहन बाकायदा दस्तावेजों के मार्गो पर सरपट दौड़ता रहा। इस मामले पांच कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी अनुसार यहां लंबे समय से पुलिस विभाग में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा खडी हुई बस को चालू दिखाकर गबन किया जा रहा था। इस मामले में आरआई सुनील नागवंशी, एसएसआई शत्रुष्न बोडके, अनिल सरियाम, अनिल और दीपक, उमाकांत को निलंबित कर दिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।