मध्य प्रदेश

चुनोतियों को अवसर में बदलने का प्रयास – राज्यमंत्री परमार

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश” अभियान अंतर्गत रोजगार मेले में सम्मिलित हुए श्री परमार

भोपाल। राज्यमंत्री, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग श्री इंदरसिंह परमार आज सीहोर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत वृहद रोजगार मेला आयोजन में शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सम्मिलित हुए। रोजगार मेले के माध्यम से एक ही स्थान पर अनेकों कंपनीयां युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रही हैं। श्री परमार ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना के कारण समस्त भारत में रोज़गार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस चुनौती को अवसर में बदलने का प्रयास प्रारम्भ किया है। हजारों स्ट्रीट वेंडरों को लोन का लाभ दिया गया है। आत्मनिर्भर भारत क्रांति की भावना है। मुख्यमंत्री जी ने लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है इस के लिए 3 वर्ष का संपूर्ण रोडमैप तैयार किया गया है। अधिक से अधिक रोज़गार के साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। श्री परमार ने कहा कि भारत के युवाओं को यदि सही मार्गदर्शन मिले तो ये आसमान की ऊंचाइयों को छू सकते हैं। सभी अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं। इस अवसर पर श्री परमार द्वारा युवा उद्यमियों को रोजगार प्रारंभ करने के लिए चेक वितरित किये गये, जिसमें जिला उद्योग केन्द्र द्वारा  लगभग 70 लाख के चेक दिये गये, मत्स्य पालन से संबंधित 06 उद्यमियों को लगभग 83 लाख के चैक, मुख्य मंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना अंतर्गत लगभग लगभग साडे 5 लाख रूपये के चेक, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजनांतर्गत लगभग 1 लाख रूपये के चेक वितरित किये गये। इस अवसर पर Trident कंपनी बुधनी में चयनित लोगों को सम्मानित किया गया एवं  प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह,डीएफओ श्री रमेश गनावा सहित जिला रोजगार अधिकारी व अन्य विभाग प्रमुख, सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, श्री रवि मालवीय, श्री रघुनाथ भाटी, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री सीताराम यादव,श्री कमलेश कटारे सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button