मध्य प्रदेश
सीएम से शिकायत के बाद अवैध रेत परिवहन करने वालों पर कार्यवाही
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की तहसील बुधनी में एसडीएम और एसडीओपी बुधनी के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा अवैध रेत परिवहन के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई जिसमें 15 डम्फर और 2 टैक्टर ज़ब्त किये गये। गौरतलब है कि सीहोर जिले बुधनी,नंसरूल्लागंज,रहेटी में नर्मदाी नदी से अवैध रेत परिवहन करने के ममाले में मुख्यमंत्री निवास तक शिकायत हुई है। कई विडियो,फोटो सीएम कमलनाथ को सौंपे गए है। विडियो में अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है। सीएम से शिकायत के बाद अब जिम्मेदार अधिकारी अवैध रेत परिवहन कर रहे डंपर को पकडने की कार्रवाही कर रहे है।