राज्यपाल और CM शिक्षकों को करेंगे सम्मानित
54 लाख स्टूडेंट्स की यूनिफॉर्म के ₹324 करोड़ ट्रांसफर करेंगे;
भोपाल
आज भोपाल के प्रशासन अकादमी में सीएम डॉ. मोहन यादव और राज्यपाल मंगुभाई पटेल प्रदेश के 54 लाख स्टूडेंट्स की यूनिफॉर्म के लिए 324 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री 14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान भी देंगे। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में ये होगा
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023 के पुरस्कृत 2 शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
राज्य स्तरीय सम्मान से विभूषित शिक्षकों को सम्मान राशि 25 हजार रुपए, शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को विशेष सम्मान राशि 11 हजार रुपए, शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा।
शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत 54 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में 324 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए जाएंगे।
राष्ट्रीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उद्योतगढ़ (भिंड) के कक्षा 10वीं के छात्र दीपक वर्मा को 25 हजार रुपए की सम्मान निधि दी जाएगी।