भोपाल में महाराणा प्रताप की जयंती उत्सव के दौरान नगर निगम की हाईड्रोलिक लिफ्ट गिर गई। हादसे में वार्ड 66 से कांग्रेस पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत और उनके मामा घायल हुए हैं। घटना दोपहर 1.20 बजे की है।
रविवार को क्षत्रिय समाज के लोग महाराणा प्रताप की प्रतिमा के माल्यार्पण के लिए एमपी नगर चौराहे पर जुटे थे। नेता और समाज के लोग नगर निगम की हाईड्रोलिक लिफ्ट के जरिए महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर रहे थे। पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत अपने मामा ऋषि सिंह राजपूत हाईड्रोलिक लिफ्ट में सवार होकर 20 फीट ऊपर प्रतिमा तक पहुंचे। इसी दौरान हाईड्रोलिक लिफ्ट की बेल्डिंग टूट गई और वह नीचे गिर गई। पार्षद जितेंद्र सिंह के पैर में फ्रैंक्चर हुआ है। उनके मामा को चोट लगी है। पार्षद जितेंद्र को इंद्रपुरी स्थित अनंत श्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।