मध्य प्रदेश

फीडिंग के बाद सोई 4 दिन की मासूम दोबारा नहीं उठी

भोपाल। शहर के कोलार थाना इलाके में चार दिन की मासूम नवजात की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया गया है की चार दिन पहले ही जन्म लेने वाली बच्ची को उसकी मां ने घर पर फीडिंग कराई थी। इसके बाद मासूम सो गई बाद में उसके शरीर में कोई हलचल न होने पर परिवार वाले उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ डॉक्टरो ने बताया कि मासूम की मौत हो चुकी है। पुलिस के अनुसार दशमेश होम्स बंजारी में रहने वाली किस्मा बाथम ने चार दिन पहले बेटी को जन्म दिया था। मॉ-बेटी के पूरी तरह से स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। परिजन मासूम को घर ले गए थे। मॉ किस्मा बाथम ने 29 सितंबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे बच्ची को दूध पिलाया इसके बाद मासूम सो गई थी। करीब एक घंटे बाद मॉ ने देखा तो बच्ची के शरीर में कोई इलचल नजर नहीं आई। घबराये परिवार वाले उसे तुरंत ही इलाज के लिये जेके अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ डॉक्टरो ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। 

Related Articles

Back to top button