मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर लगाए आरोप
भोपाल में शुक्रवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम पायलट के बयान पर पलटवार किया है। झारखंड प्रचार के लिए रवाना होने से पहले सीएम ने कहा – जहां कांग्रेस के लोग रहते हैं धर्मों के आधार पर बांटते हैं। देश की आर्थिक दुरावस्था के लिए अगर कोई जवाबदार है तो कांग्रेस है। देश में कुशासन के कारण अगर अतीत की घटनाएं देश को सहन करना पड़ी हैं तो उसमें कांग्रेस की भूमिका है। स्वाभाविक रूप से कांग्रेस पर ही आरोप आएंगे। बोलने से कुछ नहीं होता अतीत के पाप के कलंक से कांग्रेस कभी मुक्त नहीं हो सकती।
दरअसल गुरुवार को भोपाल पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेताओं के बयान “बंटेंगे तो कटेंगे” पर कहा था कि- बडे़ पदों पर बैठे जिम्मेदार लोगों द्वारा इस तरह की हल्की भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। हम कांग्रेस के लोग तो कहते हैं कि पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे।
देश में कई घुसपैठियों को कांग्रेस पाल-पोस रही
सीएम ने कहा- भाजपा के साथ बढ़िए देश के साथ रहिए, सनातन की जड़ों के साथ जुडिए। हमारे देश में कई घुसपैठियों को कांग्रेस आज भी पाल पोस रही है। क्यों कांग्रेस दमदारी से बांग्लादेश की घटनाओं के बारे में नहीं बोलती? क्योंकि उसे वोट बैंक का खतरा लगता है। किसी भी हालत में केवल हिंदुओं को टॉर्चर करना ये कांग्रेस की नीति ही मूलत: गलत है। भाजपा के सभी धर्मों का सम्मान करते हुए सबको साथ लेकर चलने सबका साथ सबका विकास जो भावना प्रधानमंत्री जी की है उसमें सबका विकास निहित है।
सीएम बोले- राहुल गांधी नकली गांधी
नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है’ वाले बयान पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने झारखंड के लातेहार में कहा- जो जनतंत्र को खत्म करने लगे उनकी दादी का इतिहास है आपातकाल किसने लगाया? वो किस पर आरोप लगाएंगे ये नकली गांधी अपने असली लोगों का अपमान करेंगे तो जनता हिसाब चुकता करेगी