मध्य प्रदेश

भोपाल में पिस्टल पढ़कर बदमाश ने की लूट

पिपलानी में व्यापारी के घर में घुसे बदमाश:पिस्टल अड़ाई … बच्चे के शोर मचाने पर भागे

भोपाल6 घंटे पहले

राजधानी के पिपलानी इलाके में मंगलवार दोपहर 4 बदमाश एक

व्यापारी के घर में घुस गए। बदमाशों ने यहां व्यापारी को पिस्टल अड़ाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। तभी व्यापारी के बेटे के शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए। व्यापारी ने घटना की शिकायत पिपलानी थाना पुलिस को की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिपलानी थाना क्षेत्र के कल्पना नगर में मनीष तनवानी रहते हैं। मनीष तनवानी की भेल क्षेत्र स्थित गांधी मार्केट में चश्मे की दुकान है। वह मंगलवार शाम 4 बजे अपने घर पौधों में पानी डालने गए थे। तभी मकान के मैन गेट का ताला तोड़ते तीन बदमाश दिखाई दिए। इस पर मनीष तनवानी ने जब बदमाशों से मकान का ताला तोड़ने के बारे में पूछा, तो बदमाशों ने पिस्टल अड़ा दी। साथ ही घर के अंदर ले जाकर व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। तभी घर में मौजूद मनीष तनवानी के बेटे ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे घबराकर बदमाश लूट का सामान लिए बगैर व्यापारी के घर से भाग गए।

Related Articles

Back to top button