भोपाल में जोरदार बारिश कई सड़क जलमान पेड़ गिरे बिजली गुल
भोपाल में रातभर बारिश, 4.8 इंच पानी गिरा:सिटी में 1.6 इंच बारिश हुई, 200 इलाकों में बिजली गुल; रात का टेम्प्रेचर 4.1° लुढ़का
भोपाल21 मिनट पहले
बैरागढ़ में रात में तेज बारिश हुई। कई जगहों पर पानी भी भर गया। – Dainik Bhaskar
बैरागढ़ में रात में तेज बारिश हुई। कई जगहों पर पानी भी भर गया।
भोपाल में प्री-मानसून की पहली तेज बारिश हुई। गुरुवार-शुक्रवार की रात में बादल जमकर बरसे। शुक्रवार सुबह 9 बजे तक बारिश होती रही। मौसम विभाग की माने तो जिले में एवरेज 4.8 इंच पानी गिरा, जबकि सिटी एरिये में 1.6 इंच बारिश हुई। बारिश होने से रात के टेम्प्रेचर में 4.1 डिग्री लुढ़ककर 22.4 डिग्री पर आ गया। बारिश की वजह से 200 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल हो गई। सुबह तक बिजली की लुकाछिपी चलती रही।
रात 3 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ। कोलार, शाहपुरा, अरेरा कॉलोनी, बैरागढ़, करोंद, बैरसिया रोड, होशंगाबाद रोड समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इस दौरान बादल भी जमकर गरजे। वहीं, आकाशीय बिजली भी चमकी। बैरागढ़ में बादल जमकर बरसे और सड़कों पर पानी भर गया। इससे नगर निगम के नाले-नालियों की सफाई की पोल भी खुल गई। कई इलाकों में जलभराव के हालात बने हैं। मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धावले ने बताया, जिले में औसत 123.4 मिमी, यानी 4.8 इंच पानी गिर गया। वहीं, सिटी में 41 मिमी बारिश दर्ज की गई। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से इतनी बारिश हुई। ऐसा ही मौसम आगे भी बना रहेगा।