पेड़ों को बचाने के लिए संगठन
भोपाल के शिवाजी नगर, तुलसी नगर के सरकारी मकानों को तोड़कर 2378 करोड़ रुपए से री-डेवलपमेंट प्लान है। यही पर मंत्रियों के लिए बड़े बंगले बनेंगे, लेकिन 29 हजार से ज्यादा पेड़ों की बलि भी चढ़ेगी। इसके विरोध में लोग विरोध में उतर रहे हैं। बुधवार को 5 नंबर स्टाॅप पर बड़ा प्रदर्शन होगा।
ADVERTISEMENT
Ads by
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान की मौजूदगी में लोग प्रदर्शन करेंगे। वे पीएनबी बैंक रविशंकर शुक्ला मार्केट में धरना देंगे। जिसमें शिवाजी नगर एवं तुलसी नगर के रहवासी भी शामिल होंगे। पार्षद गुड्डू चौहान ने बताया कि इलाके वार्ड-31 और 46 में आता है। जहां सरकारी आवास तोड़े जाएंगे और मंत्रियों के बड़े बंगले बनेंगे, लेकिन निर्माण की आड़ में 29 हजार से अधिक पेड़ भी काटे जाएंगे। इसलिए विरोध कर रहे हैं। ऐसा नहीं होने देंगे।
यह है मामला
तुलसी नगर और शिवाजी नगर की जिस जमीन पर स्मार्ट सिटी का विरोध हुआ था, वहां अब सरकारी मकानों को तोड़कर मंत्रियों और विधायकों के लिए बंगले और फ्लैट बनाए जाना प्रस्तावित है। यहां कुल 2,267 सरकारी बंगलों और मकानों को तोड़ने का प्लान है। इसके बाद मंत्रियों के लिए 30 बंगले, 16 फ्लैट और 230 विधायकों के फ्लैट के साथ 3480 सरकारी अफसरों के बंगले और मकान बनेंगे