नशे के कारोबार पर कांग्रेस ने सदा भाजपा पर निशाना
भोपाल
भोपाल के बगरोदा पठार इंडस्ट्रियल एरिया में गुजरात ATS और NCB द्वारा छापेमारी में 1814 करोड़ की MD ड्रग पकड़े जाने के मामले में कांग्रेस ने एमपी की सरकार और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को घेरा है। इस मामले में एक आरोपी हरीश आंजना की डिप्टी सीएम के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद जीतू पटवारी ने जगदीश देवड़ा का इस्तीफा मांगा है।
इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ और छल कपट की राजनीति कर मप्र को बदनाम करना चाहती है। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी इस मामले में गुजरात पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बधाई देते हुए मप्र पुलिस पर नशे के कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
जीतू पटवारी ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इसमें पृथ्वीपुर विधायक और कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष नितेंद्र सिंह राठौड़, मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे और राजीव सिंह मौजूद रहे।