स्वाति गोस्वामी, जबलपुर।
जबलपुर से भोपाल और रीवा जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी मिली है। ट्रेनों में वेटिंग टिकट बंद होने के बाद बढ़ी टेंशन कुछ हद तक खत्म हो गई है। अब सप्ताह में दो दिन तक स्पेशल ट्रेन से यात्री सफर कर सकेंगे। भोपाल और रीवा के बीच आने वाले सभी प्रमुख स्टेशनों के यात्री भी इस ट्रेन के शुरू होने से खुश हैं। नई ट्रेन मिलने से महाकोशल और विंध्य में यात्रियों की हलचल और बढ़ जाएगी।
ट्रेन का शेड्यूल
भोपाल से यह ट्रेन शुक्रवार व रविवार को रात 11 बजे चलेगी। रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर होकर अगले दिन सुबह 9.15 बजे रीवा पहुंचेगी। रीवा से शनिवार और सोमवार रात 10.30 बजे चलेगी, सुबह 8.05 बजे भोपाल पहुंचेगी। सीएम ने कहा कि गंभीर मरीजों, पर्यटकों, श्रद्धालुओं के लिए प्रदेश के अन्य नगरों के बीच कई तरह की कनेक्टिविटी शुरू हो गई है।