जीवनशैली

चांदी का क्रेज युवाओं में बरकरार

फैशन के रंग भले ही रोज बदलें लेकिन चांदी का क्रेज युवाओं में बरकरार है. बहुत सी लड़कियां चांदी के गहनों को किसी भी दूसरे गहने से तरजीह देती हैं. बस इनके साथ एक ही दिक्कत है कि ये जल्दी काले पड़ जाते हैं. हम आपको बता रहे हैं चांदी के गहनों को एकदम नया सा बनाने के आसान तरीके.

चांदी के गहनों को तांबे के सजावटी सामानों के साथ गर्म पानी से भरे एक बर्तन में डालें. पानी में पहले से ही ज्यादा मात्रा में नमक मिला हो, आधे घंटे बाद गहनों को ब्रश से रगड़ें औऱ फिर वापस दूसरे बर्तन में गर्म पानी में थोड़ी देर के लिए डाल दें. सूखे कपड़ों से इन्हें अच्छी तरह से पोंछ लें. गहनों की चमक लौट आएगी.

Related Articles

Back to top button