मनोरंजन

“Ranbir Kapoor ने Alia Bhatt के साथ अपने 11 साल के ऐज गैप पर क्या कहा?”

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को फैंस लव बर्ड्स की तरह देखते हैं। आलिया इस समय इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं। फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' के बाद से उनकी एक्टिंग में काफी सुधार भी किया है। फैंस को ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों की केमेस्ट्री काफी ज्यादा पसंद आती है।

रणबीर ने आलिया को बताया बेस्ट फ्रेंड

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर में 11 साल का अंतर है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस एज गैप पर बात की। निखिल कामथ को दिए पॉडकास्ट इंटरव्यू में रणबीर ने आलिया की तारीफ करते हुए खुद को खुशकिस्मत इंसान बताया। रणबीर ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि मैंने एक ऐसे इंसान से शादी की जोकि मेरी एक बहुत अच्छी दोस्त भी है। हम जब साथ होते हैं तो एक साथ बहुत सारी बाते, हंसी-मजाक और चुगलियां करते हैं। आलिया मेरी बेस्ट फ्रेंड है इसलिए मैं और भी लकी हूं।'

कब हुई थी पहली मुलाकात

रणबीर ने आगे कहा,'आलिया एक बहुत ही बेहतरीन इंसान है। उसने मेरी जिंदगी में आकर रंग भर दिए हैं। वो मेरे से 11 साल छोटी है और ये बहुत ही फनी है।' रणबीर और आलिया की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। रणबीर उस समय 20 साल के थे जबकि आलिया तब केवल 9 साल की थीं। दरअसल संजय लीला भंसाली बाल विवाह पर एक फिल्म बनाना चाहते थे जिसका नाम बालिक वधू था। दोनों एक्टर्स इसी शूट के दौरान मिले थे। एक्टर ने कहा कि हालांकि अब ये कहने में थोड़ा अजीब लगता है
रणबीर ने बताया कि आलिया से मिलने के बाद उन्हें पता चला कि वो कितनी स्पेशल पर्सन हैं। एनिमल एक्टर ने कहा, 'एक एक्टर, आर्टिस्ट, बेटी और बहन होने के तौर मैं उसकी बहुत इज्जत करता हूं। मैं जितना उसके साथ हॉलीडे पर जाना पसंद करता हूं उतना ही उससके साथ घर पर रहना भी मुझे पसंद है।' बता दें कि पांच साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 14 अप्रैल, 2022 में एक इंटीमेट वेडिंग में आलिया और रणबीर ने शादी की थी। आज कपल एक बेटी राहा कपूर के माता-पिता हैं।

Related Articles

Back to top button