विक्की कौशल ने किया खुलासा, इस ओरिजनल म्यूजिक से समझा सरदार उधम सिंह का किरदार
नई दिल्ली। एक्टर विक्की कौशल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सरदार उधम’ की रिलीज डेट का एलान होने के बाद से फिल्म का प्रोमशन शुरू कर दिया है। अभिनेता लगातार सोशल मीडिया पर अपने किरदार की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। अब उन्होंने फिल्म के बैक ग्राउंड स्कोर म्यूजिक को लेकर एक पोस्ट किया है और खुलासा किया है कि ये म्यूजिक उधम सिंह की कहानी के लिए क्यों महत्वपूर्ण है।
विक्की कौशल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म के बैग ग्राउंड म्यूजिक की लिस्ट शेयर की है। म्यूजिक लिस्ट को शेयर कर अभिनेता ने बताया कि कैसे फिल्म निर्देशक शूजित सरकार ने उन्हें म्यूजिक के जरिए स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की मनोस्थिति को समझाया। फिल्म के बैक ग्राउंड म्यूजिक की लिस्ट को शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘सरदार उधम की शूटिंग शुरू करने से पहले मुझे शूजित दा ने एक म्यूजिक पीस दिया था। उन्होंने इस ओरिजनल म्यूजिक को मुझे उधम सिंह की मनोस्थिति को खोजने के लिए दिया था।’
म्यूजिक के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा, ‘फिल्म में कोई गाना नहीं है लेकिन शांतनु मोइत्रा की प्रतिभा और शूजित सरकार दा के नजरिए से हमारे पास एक बिल्कुल शानदार और मूल म्यूजिक स्कोर है जो मुझे लगता है कि फिल्म की आत्मा है।’
इसके बाद उन्होंने फैंस से इस ओरिजनल म्यूजिक को सनुकर प्रतिक्रिया देने का आग्रह करते हुए लिखा, ‘हम आपके लिए एक एल्बम में पूरा म्यूजिक स्कोर लाए हैं। सनुकर उसका मजा लो और मुझे कमेंट कर बताएं की आप किसके साथ सबसे ज्यादा जुड़ा हुआ महसूस करते हैं।’
बता दें कि फिल्म की कहानी 13 अप्रैल सन 1919 को अमृतसर के जलियावाला बाग में इकट्ठा हुए सैकड़ो निर्देष लोगों की हत्या करने वाले जनरल डायर की हत्या पर आधारित है। सरदार उधम ने साल 1940 में कैक्सटन हॉल में जाकर जनरल ओ डायर की हत्या कर जलियावाले हत्याकांड का बदला लिया था। शूजित सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण किनो वर्क्स के साथ मिलकर राइजिंग सन फिल्म्स ने प्रॉड्यूस किया है। फिल्म में विक्की कौशल सरदार उधम सिंह की भूमिका में नजर आने वाले हैं। ये अमेजन ओरिजिनल फिल्म 16 अक्टूबर को रिलीज होगी।