मनोरंजन

2020 की ईद पर फ‍िर ‘Tiger’ बनकर आएंगे Salman Khan, इस एक्ट्रेस के साथ बनेगी जोड़ी!

मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान इन द‍िनों अपनी आने वाली फ‍िल्‍म रेस 3 में व्‍यस्‍त हैं और जल्‍द ही वो अली अब्‍बास जफर की फ‍िल्‍म भारत की शूट‍िंग करने वाले हैं। उधर उनके होम प्रोडक्‍शन के तहत बन रही फ‍िल्‍म लवरात्री की भी शूट‍िंग शुरू हो चुकी है। सलमान के प्रोजेक्‍ट्स की बात करें, तो इन फ‍िल्‍मों के अलावा वो दबंग 3 के ल‍िए भी शूट‍िंग शुरू करेंगे।

हालांक‍ि इस बीच एक और खबर आ रही है, जो सलमान के फैंस के ल‍िए क‍िसी खुशखबरी से कम नहीं है। यशराज में ‘टाइगर’ सीरीज की तीसरी फिल्म बनाने की योजना पर काम शुरू होने जा रहा है। सलमान ने ‘टाइगर जिंदा है’ के रिलीज के वक्त ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि इसकी तीसरी कड़ी भी बनाई जाएगी।

बता दें क‍ि सलमान खान की बीते साल क्रिसमस पर रिलीज हुई ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर जोरदार कमाई की। टाइगर जिंदा है को व‍िदेशों में भी शानदर रिस्‍पॉन्‍स मिला था। फ‍िल्‍म ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 300 करोड़ से ज्‍यादा का ब‍िजनेस क‍िया था।

निर्देशक अली अब्बास जाफर ने भी इसी तरह के संकेत दिए थे। यशराज फिल्म्स के सूत्र बता रहे हैं कि अली अब्बास जफर ही तीसरी कड़ी के निर्देशक होंगे और उन्होंने इसकी कहानी का खाका तैयार कर लिया है। अली अब्बास जाफर इस बार भी सलमान खान के साथ कटरीना कैफ की जोड़ी को ही दोहरा सकते हैं। ‘टाइगर 3’ की योजना वर्ष 2020 के लिए बनाई जा रही है।

रेस 3’ की शूटिंग का काम पूरा करने के बाद सलमान खान को ‘टाइगर 3’ का पहला ड्राफ्ट भेजा जाएगा और उनसे हरी झंडी मिलने के बाद काम आगे बढ़ेगा। बता दें क‍ि इस साल ईद पर सलमान ‘रेस 3’ लाएंगे, तो अगले साल ‘दबंग 3’ और ‘भारत’ फिल्में आएंगी।

Related Articles

Back to top button