मनोरंजन

ठंड से ठिठुर रहीं जैकलीन, उधर बनियान में दिखे सलमान खान

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज के साथ कश्मीर की वादियों की सैर कर रहे हैं. दोनों स्टार्स ने रेमो डिसूजा की आगामी फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग के लिए सोनमर्ग का रुख किया है. सोनमर्ग की वादियों में दोनों फिल्म के एक रोमांटिक गाने की शूटिंग कर रहे हैं. गुरुवार को जैकलीन ने सेट की एक खास तस्वीर साझा की है, जिसमें वह सलमान खान के साथ दिखाई दे रही हैं. ठंड की वजह से जैकलीन पूरी तरह से ढकी हुई हैं और उन्होंने हाथ में कॉफी पकड़ रखी है. जबकि सलमान खान इतनी ठंड में बनियान और डेनिम लुक में दिखाई दे रहे हैं.

जैकलीन की यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इसे 1 घंटे में 6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर ‘रेस-3’ के सेट की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए.

बता दें, घाटी में जैकलिन फर्नांडीज पहली बार शूटिंग कर रही हैं लेकिन सलमान इससे पहले ‘बजरंगी भाईजान’ के लिए यहां शूट कर चुके हैं. पिछली बार दोनों को ‘हैंगओवर’ गाने में रोमांस करते हुए देखा गया था और अब दोनों ‘रेस 3′ के एक रोमांटिक ट्रैक के लिए साथ आए हैं.

किक’ की सफलता के बाद सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज की ब्लॉकबस्टर जोड़ी दूसरी बार एक्शन थ्रिलर में साथ नजर आने वाली है. फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button