मनोरंजन

एक ही मग से कॉफी पीते दिखे सलमान-कटरीना, क्या फिर शुरू हो सकती है लव स्टोरी!

मुंबई. सलमान खान और कटरीना कैफ बॉलीवुड की उन जोड़ियों में से हैं, जो ब्रेकअप के बाद भी एक दूसरे के बेहद करीब हैं। फिल्म टाइगर जिंदा है में दोनों की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। अब दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ही मग में कॉफी पीते हुए देखा गया है। इस वीडियो के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

सलमान खान के एक फैन क्लब ने इस वीडियो को शेयर किया है। दरअसल सलमान इन दिनों Da-Bangg टुअर में है। पुणे में आयोजित इस टूर में सलमान बाकी स्टार्स के साथ मीडिया के सवालों का जवाब देते नजर आए। इसी दौरान कटरीना को सलमान के कॉफी मग से सिप लेते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में सलमान कटरीना ने कॉफी का एक सिप लिया। इसके बाद उन्होंने अपना कॉफी मग कटरीना को पास किया।

पूजा डडवाल की करेंगे मदद
पुणे में अपने दबंग टूर के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान से जब को-स्टार पूजा के तबियत पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिल्म में पूजा मेरी नहीं अतुल अग्निहोत्री की को-स्टार थी। सलमान ने कहा – मैंने पूजा डडवाल के बारे में सुना है। मैं जिस तरह संभव हो सकता है, उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा हूं। हमारी टीम पहले से ही उनकी देखभाल में जुटी है। मुझे नहीं पता था कि वे अपने जीवन के इस कठिन दौर से गुजर रही हैं। वे जल्द ठीक हो जाएंगी। पूजा ने ‘वीरगति’ के अलावा ‘हिन्दुस्तान’ और ‘सिन्दूर की सौगंध’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

ये हैं सलमान-कटरीना की अपकमिंग फिल्म
फिल्मों की बात करें तो सलमान खान इन‍दिनों रेस 3 की शूटिंग में वयस्त हैं। इसके अलावा वह दबंग 3 में भी नजर आने वाले हैं। वहीं कटरीना कैफ आमिर खान की आने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के शूट में व्यस्त है। इसके अलावा वह शाहरुख की फिल्म जीरो में भी नजर आएंगी। टाइगर जिंदा है के बाद सलमान और कटरीना की ये जोड़ी पर्दे पर कब वापसी करेगी इसका उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है।

Related Articles

Back to top button