मनोरंजन

सलमान ने आखिरकार किया खुलासा, बताया कैसे हुई थी कटरीना से पहली मुलाकात

मुंबई। यह तो सभी जानते हैं कि बॉलीवुड में कटरीना कैफ को सलमान खान ने ही लॉन्च किया और उसके बाद से कटरीना दर्शकों के दिल में बस गई। इस एक्ट्रेस को अपनी खराब हिंदी की वजह से कई बार ट्रोल होना पड़ा लेकिन अपनी मेहनत और लगन से वह आज बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक है। 15 साल पहले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ एक-दूसरे से मिले थे। यह खुलासा खुद सलमान खान ने किया है।

सलमान और कटरीना के रिश्ते को लेकर हमेशा अफवाहें उड़ती रही है लेकिन दोनों ने इसे कभी नहीं स्वीकारा। हालांकि एक-दूसरे को लेकर उनका प्यार उनकी हरकतों से हमेशा झलकता रहा। रणबीर कपूर से रिश्ते में आने के बाद भी भले ही दोनों साथ न हो लेकिन दोनों के बीच करीबी रिश्ता तो हमेशा रहा। अब पांच साल के ब्रेक के बाद सलमान और कटरीना ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल में साथ दिखेंगे।

सलमान के मुताबिक ‘कटरीना अपनी लिमिटेशन जानती है और जो नहीं कर सकती है उसे पाने के लिए मेहनत करती है। जब उसने इंडस्ट्री ज्वॉइन की थी तब वह डांस नहीं कर सकती थी। आज वह बेस्ट डांसर्स में से है। प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण जिन्हें डांसर्स माना जाता है, मैं सोचता हूं वह उन्हें टक्कर देती है।’

अपनी फिल्मी मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा, ‘एक छोटा-सा गेट-टू-गेदर था। वह पार्टी में घर पर आई थी और मुझे लगा कि वह सबसे स्वीट लड़की है जो मैंने अब तक देखी। वह मेरी बहन और मेरे सभी दोस्तों को जानती थी लेकिन वह मुझे नहीं जानती थी।’

अब देखते हैं कि ‘टाइगर जिंदा है’ के साथ दोनों का रिश्ता उन्हें कहां ले जाता है।

Related Articles

Back to top button