मनोरंजन

जब शिकार मामले पर सलमान ने तोड़ी थी चुप्पी, गाड़ी में हिरण नहीं इस शख्स का था खून

मुंबई. जोधपुर की जिला एवं सत्र अदालत से अभिनेता सलमान खान को 20 साल पुराने काले हिरण के शिकार मामले में शनिवार को जमानत मिल गई। इस मामले में सलमान को 5 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। वहीं, सलमान का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है। इस इंटरव्यू में सलमान खान ने काला हिरण शिकार मामले में खुलकर सफाई दी थी। सलमान ने यहां तक कहा था कि उनकी गाड़ी में लगा खून हिरण का नहीं बल्कि एक इंसान का था। एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम में सलमान ने कहा था कि जिस जिप्सी में हमे ले गए वो खुली पड़ी रही। इस घटना के काफी दिनों बाद उसका फॉरेंसिक जांच हुई। सलमान से पूछा कि कि खून कहां से आया तो मैंने बताया कि ये जानवार का खून नहीं है। ये जिप्सी में बैठे हमारे डांस डायरेक्टर जय गोराड़े का खून था। वो जिप्सी में बैठे हुए थे तभी हाईस्पीड हंप आया तो उन्होंने सीट के ऊपर लगे ब्रेकेट में फंस गया और उनका अ‍गूंठा कट गया। जिप्सी में उन्हीं का खून लगा था।

नहीं हुआ था गन का इस्तेमाल
सलमान से जब प्रोग्राम में पूछा गया क‍ि गन का इस्तेमाल शिकार में हुआ था। इसपर सलमान खान ने कहा कि गन का इस्तेमाल तो हुआ ही नहीं था। मेरी गन मुंबई में रखी थीं। मेरे पास सिर्फ एक एयर गन थी। उससे तो कुछ होगा भी नहीं। उस वक्त मुझे शौक चढ़ा था कि मुझे नेशनल खेलना है। तो मैं प्रेक्टिस करना चाहता था। ऐसे में मेरे पास केवल एक वही हथियार था। जो मेरी बंदूकें थी वह मुंबई से मंगवाईं गई थी। सलमान के मुताबिक मेरे चलते ब्लैक बक (काला हिरण) काफी फेमस हो गया। लेकिन, मुझे गिरफ्तार किया लेकिन कितने ऐसे लोग हैं जो शिकार करते हो लेकिन इस केस के बाद उन्होंने शिकार बंद कर दिया हो।

7 मई को कोर्ट में होंगे पेश
सलमान को 25 हजार के 2 बॉन्ड भरने होंगे और वह देश कोर्ट के आदेश के बिना नहीं छोड़कर जा सकते। सलमान को 7 मई को फिर से कोर्ट में पेश होना पड़ेगा।गुरुवार को सजा सुनाए जाने के बाद सलमान ने जोधपुर सेंट्रल जेल में दो रातें काटी। सत्र न्यायालय की इस आदेश की कॉपी को अब सीजेएम अदालत में भेजा जाएगा, जिसके बाद रिहाई का आदेश जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। इन सारी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद सलमान को रिहा कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button