मनोरंजन

Salman Khan के पिता सलीम खान ने ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का किया रिव्यू, कहा, ‘अच्छी नहीं हैं फिल्म’

नई दिल्ली : सलमान खान के पिता सलीम खान ने राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ फिल्म का रिव्यू किया हैl उनका मानना है कि यह बहुत अच्छी फिल्म नहीं हैl कई लोगों ने सलमान खान के इस फिल्म की तुलना उनकी पुरानी फिल्मों से की हैl सलमान खान के पिता सलीम खान ने अब इस बारे में एक न्यूज पब्लिकेशन हाउस से बात करते हुए कहा, ‘दबंग 3 अलग थीl सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान अच्छी फिल्म थीl हालांकि राधे बिल्कुल भी अच्छी नहीं हैl’

सलीम खान ने आगे यह यह भी कहा, ‘कमर्शियल सिनेमा की एक जिम्मेदारी है भी होती है कि सभी को उनके पैसे का मनोरंजन मिलेl इसके अलावा कलाकार, निर्माता, डिस्ट्रीब्यूटर, एक्जीबिटर और प्रत्येक शेयर होल्डर को उसका पैसा वापस मिलना चाहिएl जो लोग सिनेमा खरीदते हैं, उन्हें भी पैसा वापस मिलना चाहिएl इसके चलते सिनेमा बनाने और उससे जुड़ा व्यापार चलता रहता हैl अगर उस पैमाने पर देखा जाए तो सलमान खान ने अच्छा काम किया हैl इस फिल्म के शेयर होल्डर्स को फायदा हुआ हैl अन्यथा सलमान खान की यह फिल्म अच्छी नहीं हैl’

सलीम खान ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि आज सबसे बड़ी समस्या यही है कि अच्छे लेखक नहीं हैl उनका मानना है कि कहानीकार हिंदी या लिटरेचर नहीं पड़ते हैंl वह कुछ भी बाहर से देखते हैं और उसे भारतीय बनाने का प्रयास करते हैंl उन्होंने फिल्म जंजीर का भी उदाहरण दिया कि किस प्रकार यह फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए गेम चेंजर साबित हुईl

राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा की अहम भूमिका हैl यह फिल्म ईद के अवसर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैl फिल्म को कई नकारात्मक रिव्यु भी मिले हैं। इसके चलते फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ा हैl सलमान खान कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैl

Related Articles

Back to top button