मनोरंजन

टीजर के बाद सामने आया ‘संजू’ का नया पोस्टर, ‘वास्तव’ वाले लुक में नजर आए रणबीर

मुंबई। राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ का टीजर कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया था और अब इस फिल्म का एक पोस्टर सामने आया है। फिल्म का यह पोस्टर बेहद खूबसूरत है। फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने पोस्टर रिलीज करने की जानकारी देर शाम ही सोशल मीडिया पर फैंस को दे दी थी।

इस बात की जानकारी देते हुए हिरानी ने बताया कि वह संजय दत्त के रोल में रणबीर का एक पोस्टर रोज फैंस के लिए रिलीज करते रहेंगे। आशा है कि आपको पसंद आएगा।

एक्टर संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘संजू’ का पोस्टर शेयर करते हुए राजकुमार हिरानी ने लिखा, संजू के रूप में रणबीर, साल 2016 में जब वो जेल से बाहर आए थे। उनके जीवन की पूरी कहानी जानिए 29 जून को।

इस पोस्टर को देखकर आप रणबीर को पहचान नहीं पाएंगे। रणबीर इस पोस्टर में संजय दत्त के फिल्म ‘वास्तव’ वाले किरदार में नजर आ रहे हैं।

इससे पहले रिलीज किए गए फिल्म के पोस्टर में रणबीर कपूर, संजय दत्त के अलग-अलग रूप में दिखाई दे रहे थे। जिसमें उनके यंग व्बॉय अंदाज से लेकर, मुन्ना भाई और जेल में रहे संजय दत्त तक सभी अंदाज में रणबीर नजर आए।

इस फिल्म के टीजर और पोस्टर को देखने के बाद लोगों की जिज्ञासा इस फिल्म के प्रति और भी बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसे ही कमेंट्स आए थे कि, ‘जब टीजर ऐसा है, तो ट्रेलर कैसा होगा…और फिल्म तो कमाल ही होगी।’

संजय दत्त की बायोपिक राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी है। जिसमें संजय दत्त की जवानी से लेकर अब तक के सभी फेज को बारीकी से दिखाया गया है। फिल्म में रणबीर कपूर के जरिए निभाए गए किरदार की लोगों ने जमकर तारीफ की है। खुद संजय दत्त को भी यकीन नहीं हो रहा था कि वाकई में रणबीर ने ऐसा काम किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर हिरानी से रणबीर को अपनी दूसरी फिल्म में न लेने की भी अपील की थी।

हाल ही में संजू बने रणबीर के लुक के बारे में उनकी बहन करीना कपूर से एक इवेंट में पूछा गया। करीना कपूर ने कहा कि वह लुक को देखकर हैरान रह गईं। रणबीर से बेहतर इंडस्ट्री में कोई दूसरा एक्टर संजय दत्त के रोल को पर्दे पर नहीं उतार सकता है। मेरे मुताबिक तो रणबीर ही इस फिल्म के लिए सबसे अच्छी च्वाइस थे और टीजर देखकर यह साबित भी हो गया है।

ऋष‍ि कपूर ने टीजर सोशल मीड‍िया पर शेयर करते हुए रिएक्शन दे दिया है। उन्होंने एक मिनट 45 सेंकेंड के टीजर की तारीफ एक शब्द में की है। ऋष‍ि ने लिखा, Interesting। संजू फिल्म पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने टीजर को बेहतरीन बताया है। उन्होंने लिखा कि फिल्म के आने का इंतजार नहीं कर सकती।

फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर के साथ-साथ दिया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, विक्की कौशल और परेश रावल जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म 29 जून 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में संजय दत्त की पत्नी यानी मान्यता दत्त का रोल दीया मिर्जा निभा रही हैं, जबकि उनकी मां नरगिस के रोल में मनीषा कोइराला नजर आएंगी।

Related Articles

Back to top button