मनोरंजन

यूज़र ने कुत्ते से की केआरके की तुलना तो मीका सिंह ने किया रिएक्ट, ‘प्लीज़ कुत्तों का मज़ाक न उड़ाएं’

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता कमाल राशिद ख़ान उर्फ केआरके को बॉलीवुड के ‘दबंग ख़ान’ यानी सलमान ख़ान से पंगा लेना भारी पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर केआरके को जमकर गालियां दी जा रही हैं, साथ ही फेमस सिंगर मीका सिंह और टीवी एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी भी भाईजान के सपोर्ट में उतर आए हैं। सलमान और केआरके की लड़ाई के बीच में कूदे मीका सिंह ने हाल ही में उन्हें जमकर लताड़ा था और पंगा न लेने की चेतावनी दी थी। अब मीका ने एक बार फिर केआरके पर तंज कसा है और लोगों से रिक्वेस्ट की है उनकी तुलना कुत्ते से कर के कुत्तों का मज़ाक न उड़ाएं।

दरअसल, पन्नू मान नाम के एक यूज़र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में एक स्ट्रीट डॉग घूमता नज़र आ रहा है और बैकग्राउंड में यूज़र की आवाज़ सुनाई दे रही है जो कुत्ते से बात करते हुए केआरके पर तंज कस रहा है और कह रहा है ‘ओए केआरके क्या हाल है तेरा? अब क्या हुआ.. अब भौंक, क्या हुआ ट्विटर प्राइवेट कर दिया तूने। पूरी दुनिया वेट कर रही तेरे रिप्लाई का?’

यूज़र के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए मीका ने लिखा, ‘मैं आप सबसे आग्रह करता हूं प्लीज़ कुत्तों का मज़ाक न उड़ाएं। मैं अपनी बात वापस दोहराता हूं…केआरके की तुलना कुत्ते से न करें। ये आप सबसे मेरी विनती है’। इससे पहले मीका ने केआर को वॉर्निंग देते हुए ट्वीट किया था, ‘केआरके का सामना अब तक सिर्फ सीधे लोगों से हुआ है। मैं अनुराग कश्यप या करण जौहर नहीं हूं, मैं तुम्हारा डैडी हूं।’

सिंगर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मीका कह रहे हैं, ‘केआरके पर केस कर सलमान भाई ने बहुत अच्छा किया है। मैं सलमान भाई से नाराज हूं कि उन्होंने इतनी देर से ये फैसला लिया। आप फिल्म के बारे में जरूर बोलो लेकिन पर्सनल अटैक मत करो, ये बिल्कुल मेरा पड़ोसी है, जहां पर मेरा स्टूडियो है। अगर मेरे बारे में कभी भी कुछ भी गलत बोलेगा तो केस वेस तो नहीं होगा सीधा झापड़ होगा।’

आपको बता दें कि सलमान ख़ान ने केआरक को मानहानि का नोटिस भेजा है। जिसके बाद से ही केआरके लगातार भाईजान पर हमलावार हैं और सलमान के खिलाफ उल-जुलूल ट्वीट कर रहे हैं। इसी बीच केआरके ने अपना ट्विटर अकाउंट भी प्राइवेट कर लिया है।

Related Articles

Back to top button