मनोरंजन

यश स्टारर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, अप्रैल में आने वाली है फिल्म

नई दिल्ली। कन्नड़ के रॉकिंग स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ’ की बॉक्स ऑफिस सफलता के बाद अब मेकर्स जल्द ही इस फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। साल 2018 में रिलीज हुई यश की फिल्म केजीएफ को लगभग 80 करोड़ के बजट में बनाया गया था। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 250 करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस किया। पहले पार्ट की सफलता को देखने के बाद लोग केजीएफ चैप्टर 2 का बड़ी ही बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे। ये फिल्म साल 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस की महामारी की वजह से फिल्म को नहीं रिलीज किया गया। अब मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर पर से पर्दा उठा दिया है।

इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

कन्नड़ रॉक स्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर कब दर्शकों को देखने को मिलेगा इसपर से अब मेकर्स ने पर्दा उठा दिया है। केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील ने अपने इंस्टाग्राम पर रॉकी उर्फ यश का एक एंग्री यंग मैन वाला लुक शेयर किया। जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट पर से पर्दा उठाने के साथ-साथ फैंस को ये भी बताया कि फिल्म का ट्रेलर इसी महीने यानी कि 27 मार्च को साढ़े छह चालीस सिनेमाघरों में रिलीज होगा और यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 14 अप्रैल 2022 को बड़े परदे पर रिलीज हो रही है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए निर्देशक ने लिखा, ‘तूफान आने से [पहले हमेशा सन्नाटा होता है।

फैंस को ट्रेलर का है बेसब्री से इन्तजार

इस फिल्म के ट्रेलर का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। एक यूजर ने इस खबर के सामने आने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘126 इज किंग, बॉस इज बैक’। दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘तूफानी यश का इन्तजार कर रहे हैं’। अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘यूट्यूब का हर रिकॉर्ड टूटने वाला है’। कुछ लोगों ने तो निर्देशक प्रशांत से डायरेक्ट फिल्म को रिलीज करने की गुजारिश भी कर दी, तो वही कुछ लोगों ने ट्रेलर की डेट सुनने के बाद थोड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए इतना लेट रिलीज करने का कारण पूछा।

केजीएफ 2 में साथ आएंगे बड़े सितारे

एक तरफ जहां कन्नड़ के रॉकिंग स्टार यश केजीएफ चैप्टर 1 की तरह ही स्क्रीन पर धमाल मचाएंगे, तो वहीं दूसरी तरफ उनके साथ बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे। इनके अलावा इस फिल्म में रवीना टंडन और प्रकाश राज भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का हिंदी वर्जन फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी मिलकर करेंगे।

Related Articles

Back to top button