मनोरंजन

Tiger Zinda Hai Box Office Collection Day 13: महज 300 करोड़ से इतनी दूर, जानें कमाई ?

क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म ने अब तक 280.62 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इससे साफ हो गया है कि फिल्म आने वाले कुछ दिनों में 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगी. वहीं ‘सुल्तान’ और ‘बजरंगी भाईजान’ के बाद यह सलमान के करियर की तीसरी ऐसी फिल्म बन जाएगी जिसने यह मुकाम हासिल किया है. फिल्‍म 22 दिसबंर को रिलीज हुई थी. इसे क्रिसमस और नए साल का भी फायदा मिला. आंकड़ों से साफ हो जाता है कि दर्शकों को भाईजान को एक्शन अवतार बेहद पसंद आ रहा है.
सलमान खान एक ऐसे एक्टर हैं जो अपनी फिल्‍मों दर्शकों को सीटी बजाने और इमोशनल होने का पूरा मौका देते है. डायलॉग्‍स ऐसे जो दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छा जाते हैं. सही बात है सलमान ने जो एकबार कमिटमेंट कर दी फिर वे अपनेआप की भी नहीं सुनते. सलमान से आप बेशक प्यार करें या उनसे नफरत करें, दोनों ही सूरतों में आप उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते.

यह वजह से लोग फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़ा शेयर किया है. उन्होंने लिखा- क्रिसमस और नए साल की लंबी छुट्टियों के बाद पहला वर्कडे. टाइगर जिंदा है मजबूती के साथ खड़ी है. दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 11.56 करोड़, शनिवार को 14.92 करोड़, रविवार को 22.23 करोड़, सोमवार को 18.04 और मंगलवार को 7.83 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्‍म ने कुल मिलाकर 280.62 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
अब फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा छूने से महज कुछ ही दूर है. ऐसा माना जा रहा फिल्‍म दूसरे हफ्ते के अंत तक300 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.

Related Articles

Back to top button