मनोरंजन

करण वीर मेहरा ने खतरों के खिलाड़ी 14 में आसिम रियाज पर साधा निशाना

फेमस रियलिटी शोज की लिस्ट में शुमार 'खतरों के खिलाड़ी' जब आता है तो टीआरपी पर राज कर रहे शोज को किनारे कर देता है। दर्शकों के बीच स्टंट शो को लेकर जबरदस्त क्रेज है। इन दिनों इंतजार 'खतरों के खिलाड़ी' के 14वें सीजन (Khatron Ke Khiladi 14) का है। 

'खतरों के खिलाड़ी 14' की शूटिंग हो चुकी है। मई के आखिर में सभी खिलाड़ी रोमानिया में शूटिंग करने गये थे और अब वे भारत लौट आये हैं। जल्द ही शो ऑन-एयर होगा। इस बीच कंटेस्टेंट्स इंटरव्यू के जरिए अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं। हाल ही में, करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने अपने को-कंटेस्टेंट आसिम रियाज (Asim Riaz) पर तंज कसा है।

आसिम को करण ने मारा ताना?

करण वीर मेहरा ने एक हालिया इंटरव्यू में आसिम रियाज को इशारों-इशारों में ताना मारते हुए उन्हें पहचानने से इनकार किया है। फिल्मीज्ञान को दिये इंटरव्यू में जब करण से आसिम के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कहा, "कौन है? हमारे सीजन में है? सीजन 14 में? नहीं मुझे नहीं पता, आप किसकी बात कर रहे हो? हमारे सीजन में नहीं था। मुझे नहीं लगता है।"

जब उनसे पूछा गया कि प्रोमो में आसिम रियाज के अभिषेक कुमार के साथ झगड़े वगैरह हुए थे, तब करण कहते हैं कि किसके साथ? उन्होंने कहा कि वह अभिषेक को जानते हैं, वो उनके सीजन में थे लेकिन आसिम को नहीं।

रोहित से बहस कर बैठे थे आसिम?

'खतरों के खिलाड़ी 14' में आसिम की एंट्री से उनके चाहने वाले बहुत खुश थे, लेकिन पहले ही हफ्ते में उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टास्क करने से मना करने पर उन्हें एलिमिनेट किया गया। यहां तक कि उनकी होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) से भी बहस हो गई थी। 27 जुलाई से शो शुरू हो रहा है। तभी पता चलेगा कि शो में क्यों आसिम का झगड़ा हुआ और उन्हें वापस एंट्री मिली है या नहीं।

Related Articles

Back to top button