मनोरंजन

Farhan Akhtar ने ‘महिला हॉकी टीम’ को पदक जीतने के लिए दी बधाई, ट्रोल होने के बाद डिलीट किया ट्वीट

नई दिल्ली : फरहान अख्तर ने भारतीय महिला हॉकी टीम को ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने की बधाई दी थीl इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गयाl दरअसल ओलंपिक में महिला हॉकी टीम ने नहीं बल्कि पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को हराकर कांस्य पदक जीता हैl भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 वर्षों बाद ओलंपिक में मेडल प्राप्त किया हैl उन्होंने जर्मनी को 5-4 से हराया हैl यह मैच टोक्यो ओलंपिक 2020 में खेला गया हैl इसके बाद पूरे बॉलीवुड ने टीम की जमकर सराहना कीl इसमें फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर भी शामिल हैl

फरहान अख्तर ने हालांकि भारतीय पुरुष टीम की बजाय भारतीय महिला टीम को बधाई दीl इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा फिर उन्होंने वह ट्वीट डिलीट कर दिया थाl उन्होंने अपने डिलीट किए हुए ट्वीट में लिखा था, ‘लड़कियों बधाई, मैं टीम इंडिया पर गर्व महसूस करता हूं कि उन्होंने अपना चौथा मैडल जीता हैl अच्छी बात हैl’

फरहान अख्तर को जैसे से ही अपनी गलती का आभास हुआl उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उनके फैंस ने उन्हें इसे लेकर ट्रोल करना शुरू कर दियाl एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, ‘अरे सर जी, इतने भी फेमिनिस्ट मत बनो कि लड़कों को लड़की ही बना दो और कलाकारों को बिना चीजों की पड़ताल किए जल्दी से बधाई देने की क्या जल्दबाजी होती हैl’

वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘यह मर्दों का आलिया भट्ट सभी को ‘गो गर्ल्स’ कह रहा हैl कुछ तो होगा ही, यह हो सकता हैl’ इसके बाद फरहान अख्तर ने एक और ट्वीट किया इसमें उन्होंने लिखा है, ‘टीम इंडिया को बधाईl उन्होंने बहुत ही अच्छा खेल दिखाया हैl’ हाल ही में फरहान अख्तर की फिल्म तूफान रिलीज हुई हैl इस फिल्म में वह एक बॉक्सर की भूमिका में हैं।

Related Articles

Back to top button