मनोरंजन

Deepika Padukone नहीं थीं पीकू के ल‍िए पहली पसंद, इस एक्ट्रेस के मना करने के बाद म‍िला था मौका

मुंबई. अभ‍िनेत्री दीपिका पादुकोण ने अम‍िताभ बच्‍चन और इरफान खान के ‘पीकू’ फिल्म में काम किया था। इस फिल्म में दीप‍िका पादुकोण के अभ‍िनय और इरफान-दीपिका की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। दीप‍िका की एक्‍ट‍िंग को पीकू ने शीर्ष पर पहुंचाया। इस फ‍िल्‍म के ल‍िए ही दीप‍िका को बेस्‍ट अभ‍िनेत्री का फ‍िल्‍मफेयर अवॉर्ड भी म‍िला था लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि न‍िर्देशक सुजीत सरकार की इस फ‍िल्‍म के ल‍िए दीप‍िका पादुकोण पहली पसंद नहीं थीं।

सुजीत की इस फ‍िल्‍म से दीप‍िका का नाम बाद में जुड़ा था। उससे पहले शो के मेकर्स दूसरी एक्ट्रेस से बात कर रहे थे। उस एक्ट्रेस के मना करने के बाद दीप‍िका पादुकोण के नाम पर व‍िचार क‍िया था। ये एक्‍टेस थीं परिणीति चोपड़ा। पीकू के मेकर्स परिणीति के साथ ये फ‍िल्‍म करना चाहते थे, लेक‍िन जब मेकर्स ने परिणीति से बात की तो पर‍िणीत‍ि दावत ए इश्‍क फ‍िल्‍म साइन कर चुकी थीं।

दावत ए इश्‍क में भी परिणीति चोपड़ा ने प‍िता-पुत्री की कहानी पर काम किया था और पीकू की कहानी भी प‍िता और पुत्री की ही थी। इस वजह से परिणीति चोपड़ा ने एक तरह की फ‍िल्‍म करने से मना कर द‍िया था। तब जाकर इस फ‍िल्‍म के ल‍िए दीप‍िका पादुकोण को ये रोल म‍िला।

बता दें क‍ि पीकू फ‍िल्‍म के ल‍िए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से ज्‍यादा फीस दीप‍िका को म‍िली थी एक इंटरव्‍यू में अमिताभ ने बताया था कि फिल्म Piku में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को उनकी तुलना में ज्यादा पैसे दिए गए थे। मुझे नहीं पता इससे कुछ फर्क पड़ता है या नहीं, लेकिन शायद हालातों के चलते ऐसा हुआ लेकिन मैं आपको ये बात बता सकता हूं।

बता दें क‍ि दीप‍िका पादुकोण इस समय शीर्ष श्रेणी की एक्ट्रेस की ल‍िस्‍ट में शुमार हैं। हाल ही में उन्‍होंने संजय लीला भंसाली की फ‍िल्‍म पद्मावत में रानी पद्मावत का क‍िरदार निभाया था। यह फ‍िल्‍म दीप‍िका की सबसे ज्‍यादा कमाने वाली फ‍िल्‍म बन गई है इस फ‍िल्‍म में अभ‍िनय के ल‍िए उन्‍हें दुन‍ियाभर से सराहना म‍िली है।

Related Articles

Back to top button