मनोरंजन

Kumar Sanu ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, सिंगर ने कहा- लोगों और यूट्यूब ने बहुत डराया कि इसको लेने से क्या हो जाएगा…’

नई दिल्ली। बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाकर फैंस और अपने चाहने वालों को इसको लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अब तक कई सितारे वैक्सीन लगवा चुके हैं। ज्यादातर सितारों ने वैक्सीन लगवाने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी और बताया है कि इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। अब हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक कुमार सानू ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है।

इस बात की जानकारी गायक ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में कुमार सानू वैक्सीन लगवाते और फैंस को इसके लिए प्रेरित करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह कहते हैं, ‘हाई फ्रेंड्स, मैं अभी जा रहा हूं वैक्सीन लेने के लिए। बहुत डरा हुआ हूं क्योंकि लोगों ने और यूट्यूब ने बहुत डराया कि वैक्सीन लेने से क्या हो जाएगा।’

कुमार सानू ने वीडियो में आगे कहा, ‘मैं भी बोला एक बार देखता हूं वैक्सीन लेकर क्या होता है।’ इसके बाद वीडियो में वह अस्पताल में पहुंचते हुए दिखाई देते हैं। अस्पताल में पहुंकर कुमार सानू के फैंस उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद कुमार सानू वीडियो में वैक्सीन लगवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वैक्सीन लगवाने के बाद वह अपने फैंस को इसको लगवाने के लिए प्रेरित करते हैं।

वैक्सीन लगवाने के बाद वह वीडियो में आगे कहते हैं, ‘आपने देखा मुझे पता नहीं चला, कोविड जो है अभी बहुत बढ़ गया है। मैं इतना डरा हुआ हूं सुई (इंजेक्शन) से, फिर भी मैं आपके लिए गया। यकीन मानो दो सेकेंड भी नहीं लगा, मैं चाहता हूं कि हम लोग सब मिलकर यह टीका लगवाएं और देश से कोरोना भगाएं। हम सबको मिलकर भगाना होगा।’ इस वीडियो के साथ कुमार सानू ने खास कैप्शन भी लिखा है।

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘कोविड वैक्सीन, कृपया अपनी कोविड वैक्सीन जल्द लें, अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।’ सोशल मीडिया पर कुमार सानू का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गायक के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनकी वीडियो को पसंद कर रहे है। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। आपको बता दें कि अब तक धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, सैफ अली खान, सलमान खान, संजय दत्त, नीना गुप्ता, शर्मिला टैगोर और सोनाली बेंद्रे सहित कई सितारे कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button