मनोरंजन

Box Office : ‘टाइगर जिंदा है’ हर देश में कमा रही तगड़ी रकम

सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ की ‘टाइगर जिंदा है’ भारत की तरह विदेश में भी खूब धन बटोर रही है। भारत में दो दिन में लगभग 70 करोड़ रुपए कमा चुकी ये फिल्म नॉर्थ अमेरिका में जमकर कमाई कर रही है।

कनाडा सहित अमेरिका से मिले आंकड़ों की बात करें तो वहां इसने 7.59 करोड़ रुपए जमा कर लिए हैं। यूके में इसे 2.70 करोड़ रुपए मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया दो करोड़ का रहा और न्यूजीलैंड एक करोड़ का।

यूएई में इसने कमाल की ओपनिंग हासिल की थी। गुरुवार को फिल्म वहां रिलीज हुई थी और पहले दिन इसने 6.08 करोड़ रुपए कमाए। कुवैत में इसे बैन किया गया है। वहां इसे पहले दिन कम से कम 1.50 करोड़ रुपए तो मिलते ही।

बता दे कि भारत में शुक्रवार को ये फिल्म रिलीज हुई। टिकट खिड़की पर बुकिंग तीन दिन पहले से शुरू हो चुकी थी। पहले दिन की कमाई 30 करोड़ से ऊपर रहने वाली है। सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी होने से इसे चार दिन लंबा वीकेंड मिल रहा है।

लाइफ टाइम कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा भी देख सकती है, बशर्ते इसे अच्छे रिव्यू मिलें तो। आने वाले दो हफ्ते तक कोई खास फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है इसलिए इसे कमाने का भरपूर मौका मिलने वाला है।

अरसे बाद लोग अपने प्रिय सितारे को ‘दबंग’ अंदाज में यानी खूब मार-कूट करता हुआ देखेंगे। 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ की ये सीक्वल अपने हिट गाने ‘स्वैग से करेंगे सबका स्वागत’ की सफलता का भी फायदा उठाएगी।

इस बार इस फ्रेंचाइज में एक्शन को जोर है। बता दें कि इसके ट्रेलर को दो दिन तक लगभग सात लाख व्यूज हर घंटे मिले। इसके ट्रेलर में भी खूब एक्शन और सलमान खान के दो धांसू डायलॉग हैं। इस बार सलमान खान का मिशन है आतंकियों के कब्जे से भारतीय नर्सों को आजाद कराना। साथ में कटरीना भी है।

जब इसका थीम म्यूजिक टीजर जारी हुआ था तो चर्चा शुरू हो गई कि ये किस थीम के ज्यादा करीब है। कुछ लोग इसे ‘मिशन इम्पॉसिबल’ की कॉपी कह रहे हैं तो कुछ इसे बॉन्ड थीम से प्रेरित भी बता रहे हैं।

फिल्म के प्रचार में तस्वीरों का जबरदस्त प्रयोग किया जा रहा है। लगातार पोस्टर जारी किए जा रहे हैं। इनमें खूब एक्शन ही नजर आ रहा है। पोस्टर्स पर अलग-अलग टैग लाइन भी आ रही हैं।

दिवाली पर इसका पहला लुक जारी हुआ था। सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस टीजर पोस्टर को रिलीज किया था।

जनवरी में इस फिल्म शूटिंग शुरू हो गई थी। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने इसका काम उत्तरी अफ्रीका के मोरक्को शहर से शुरू किया था। ‘एक था टाइगर’ में निर्देशन का जिम्मा कबीर खान के पास था।

Related Articles

Back to top button