मनोरंजन

Hema Malini Birthday: नाम और दुबलेपन की वजह से रिजेक्ट हो जाती थीं हेमा मालिनी, धर्मेंद्र ने फिल्मी स्टाइल में रुकवाई थी शादी

हेमा मालिनी एक ओर जहां एक्ट्रेस नहीं बननना चाहती थीं तो दूसरी ओर उनके नाम और दुबलेपन की वजह से उन्हें रिजेक्ट तक कर दिया जाता था। आपको बताते हैं हेमा मालिनी के बारे में कुछ खास बातें…

Bollywood’s Dream Girl Hema Malini Birthday: बॉलीवुड की “ड्रीम गर्ल” (Dream Girl)कहलाने वालीं एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) आज अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं। हेमा मालिनी का नाम उन चुनिंदा सितारों में शुमार है, जिन्होंने न सिर्फ अपनी दम पर अपने लिए एक बड़ा मुकाम बनाया, बल्कि अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती से भी सभी का दिल जीता। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेमा मालिनी एक ओर जहां एक्ट्रेस नहीं बननना चाहती थीं तो दूसरी ओर उनके नाम और दुबलेपन की वजह से उन्हें रिजेक्ट तक कर दिया जाता था। जन्मदिन के खास मौके पर आपको बताते हैं हेमा मालिनी के बारे में कुछ खास बातें….

डायरेक्टर ने किया रिजेक्ट
16 अक्टूबर, 1948 को तमिलनाडु के अम्मानकुडी में हेमा मालिनी का जन्म हुआ था। हेमा मालिनी ने 100 से अधिक फिल्मों में अपने हुनर का जलवा बिखेरा है। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि वो कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं लेकिन मां जयालक्ष्मी के लिए उन्होंने ऐसा किया। हालांकि हेमा के लिए ये आसान नहीं था और नाम से लेकर दुबलेपन की वजह से उन्हें शुरुआती वक्त में रिजेक्ट कर दिया जाता था। हेमा की पहली तमिल फिल्म के वक्त निर्देशक ने कहा था कि हेमा का नाम बदलकर सुजाता रख दिया जाए, वहीं दुबलेपन की वजह से उन्हें फिल्म से भी बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद हेमा का किरदार बाद में वेननिरदाई निर्मला को मिला था। लेकिन हेमा ने मां के लिए खुद को तैयार किया और सिनेमाई दुनिया में दम दिखाया। वहीं हेमा की मां ने उन्हें क्लासिकल डांस सिखाने की जिम्मेदारी उठाई। ऐसे में 10वीं तक पढ़ाई के बाद से ज्यादातर समय डांसिंग में ही गुजरा।

सपनो के सौदागर से डेब्यू
हेमा मालिनी ने कई फिल्मों में छोटे छोटे रोल किए, लेकिन उन्हें बड़ी पहचान नहीं मिल पा रही थी। हालांकि हेमा ने कभी हार नहीं मानी और करीब चार साल के स्ट्रगल के बाद उन्हें राज कपूर की फिल्म सपनो के सौदागर मिली। ये हेमा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी। हेमा ने इसके बाद कई फिल्मों में काम किया और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वहीं फिल्म सीता और गीता से हेमा मालिनी स्टार्स की गिनती में आ गईं। इसके बाद 1975 में रिलीज हुई शोले ने तो इतिहास रच दिया और हेमा मालिनी सुपरस्टार कहलाने लगीं। बसंती बनीं हेमा आज भी उनके इस किरदार के लिए याद की जाती हैं।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी
हेमा मालिनी को जितेन्द्र कपूर और संजीव कुमार ने शादी के लिए प्रपोज किया था। वहीं हेमा के परिजन भी चाहते थे कि हेमा की जितेंद्र से शादी हो जाए लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। दरअसल हेमा का कहना था कि वो शादी उससे ही करेंगी जिससे प्यार करेंगी और उन्हें न तो जितेंद्र और न ही संजीव से प्यार था। हालांकि परिवार के चलते हेमा, जितेंद्र से शादी के लिए मान गईं। सारी तैयारी हो चुकी थीं, लेकिन धर्मेंद्र ने फिल्मी स्टाइल में आकर शादी रुकवा दी। जिसके बाद हेमा ने भी कबूल किया कि उन्हें धर्मेंद्र से प्यार है। हालांकि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा था। ऐसे में धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल किया और शादी कर ली।

कैसे हुई थी हेमा- धर्मेंद्र की मुलाकात
आप भी जरूर ये सोच रहे होंगे कि कैसे अचानक से हेमा की जिंदगी में धर्मेंद्र आ गए तो हम आपको उनकी पहली मुलाकात के बारे में बताते हैं। दरअसल धर्मेंद्र और हेमा की मुलाकात एक फिल्म के प्रीमियर पर हुई थी। कहा जाता है कि हेमा ने पहली नजर में ही धर्मेंद्र को दिल दे किया था। वहीं दूसरी ओर धर्मेंद्र के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। जब धर्मेंद्र और हेमा ने साथ में फिल्में करना शुरू कीं तो दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। कहा तो ये भी जाता है कि धर्मेंद्र शूटिंग के दौरान कैमरापर्सन को लंबा सीन और रीटेक्स लेने के लिए पैसे देते थे ताकि वो हेमा के साथ ज्यादा वक्त बिता सकें।

विवादों से भी रहा है नाता
गौरतलब है कि हेमा ने एक ओर जहां सिनेमा में जलवा बिखेरा तो दूसरी ओर राजनीति में भी दम दिखाया। हेमा, 2004 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं थीं और फिर राज्यसभा सदस्य बनीं। वहीं हेमा दो बार (2014 और 2019 में मथुरा)सांसद भी रहीं। हेमा कई बारविवादों में भी रही हैं, चाहें उनको लेकर धर्मेंद्र और जितेंद्र की कथित लड़ाई रही हो या फिर उनके बेबाक बयान। वहीं मथुरा में अतिक्रमणकारियों और पुलिस की झड़प के बीच हेमा को अपनी तस्वीर ट्वीट करना भी भारी पड़ गया था।

Related Articles

Back to top button