“Pushpa 2” की टीम का बड़ा फैसला, तृप्ति डिमरी का आइटम सॉन्ग कैंसल
जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ के बाद जिस फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा बज बना हुआ है, वो है अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’. फिल्म के पहले पार्ट ने थिएटर में काफी धूम मचाई थी, इसके साथ ही समांथा प्रभु के आइटम सॉन्ग ‘ऊ अंतावा’ ने काफी तारीफें बटोरी थीं. फिल्म के हिट आइटम सॉन्ग के बाद अब लोग फिल्म के सेकेंड पार्ट में भी धमाकेदार आइटम सॉन्ग की उम्मीद कर रहे हैं. कुछ वक्त पहले खबर आ रही थी कि तृप्ति डिमरी इसमें आइटम सॉन्ग करती नजर आ सकती हैं. लेकिन अब बताया जा रहा है कि उन्होंने इस सॉन्ग के लिए ऑडिशन दिया था, पर उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया है. रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ में नजर आने वाली तृप्ति डिमरी फिल्म की सक्सेस के बाद से इस वक्त कई सारे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. जल्द ही तृप्ति राजकुमार राव के साथ ‘विकी और विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आने वाली हैं. हालांकि, अब वो अपने आगे की फिल्मों के लिए अपनी बाउंड्री को भी पार करने के बारे में सोच रही हैं. वो अपने रोल के साथ अब एक्सपेरिमेंट करना चाह रही हैं, जिसके लिए उन्होंने’पुष्पा 2: द रूल’ के आइटम सॉन्ग के लिए ऑडिशन दिया. टाइम्स नाउ के सोर्स से पता चला है कि मेकर्स ने तृप्ति डिमरी का ऑडिशन लिया, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया. हालांकि रिजेक्शन किस वजह से हुआ इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. कुछ वक्त पहले तक इस फिल्म के आइटम सॉन्ग के लिए तृप्ति के साथ जाह्नवी कपूर का भी नाम सामने आ रहा था.
समांथा फिल्म में कर सकती हैं कैमियो
सुकुमार के डायरेक्शन में बनाई जा रही ‘पुष्पा 2: द रूल’ का लोग लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. ‘पुष्पा’ का पहला पार्ट साल 2021 में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया. फिल्म के साथ ही इसके गाने भी काफी फेमस हो गए थे, जिसमें से सबसे ज्यादा फिल्म का आइटम सॉन्ग था. आने वाले सीक्वल में भी मेकर्स दर्शकों को निराश नहीं करना चाहते, इसलिए सॉन्ग के लिए परफेक्ट एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि इस सीक्वल में समांथा प्रभु कैमियो कर सकती हैं, हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
हर एक सीन पर की जा रही है काफी मेहनत
‘पुष्पा 2: द रूल’ 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, धनंजय, जगदीश प्रताप बंडारी, राव रमेश, अजय, सुनील, अनसूया भारद्वाज, शनमुख और अजय घोष मुख्य किरदार निभा रहे हैं. मेकर्स ने फिल्म को लेकर दावा किया जा रहा है कि सीक्वल में अल्लू अर्जुन अपने रोल को अलग लेवल पर ले गए हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म को विजुअली शानदार बनाने के लिए मेकर्स एक दिन में शूट होने वाले सीन को दो-दो दिन तक शूट कर रहे हैं. फिल्म के पहले पार्ट ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 267.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था.