मनोरंजन

रियल्टी शो रोडीज के 17वें सीजन के लिए ऑडिशन शुरू

रियल्टी शो रोडीज के 17वें सीजन के लिए ऑडिशन शुरू

नई दिल्ली। एमटीवी के पॉपुलर रियल्टी शो रोडीज के 17वें सीजन के लिए ऑडिशन शुरू कर दिए गए हैं। रोडीज के 17 वें सीजन के ऑडिशन के लिए किंगडम ऑफ ड्रीम्स के गेट्स पर लोग एकत्रित हुए। 16वें सीज़न की अपार सफलता के बाद, यह शो उन युवाओं की खोज में आगे बढ़ रहा है, जिनमें आम स्थिति को चुनौती दे सबसे अलग खड़े होने की सामर्थ्य है। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया और प्रिंस नरुला के साथ रण विजय सिंह ने दिल्ली ऑडिशंस को रोडीज़ द्वारा सामाजिक और व्यवहारात्मक परिवर्तन लाने के बारे में बताया। इस दौरान नेहा धूपिया ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं होता कि रोडीज़ में यह मेरा पाँचवां साल है। पिछले चार सालों में इस शो ने मुझे कई रूप में बदल दिया है और मुझे हर चैलेंज के लिए तैयार किया है। नेहा धूपिया ने कहा कि मेरी वापसी हर बार कुछ नई खोज करने तथा अप्रत्याशित का सामना करने की सामर्थ्य के कारण होती है। इस सीज़न में हम रोडी की अदम्य भावना को दिशाबद्ध कर कुछ सार्थक परिवर्तन लाना चाहते हैं। यह शो वर्षो से युवाओं का कल्ट बना हुआ है तथा परिवर्तन लाने के लिए इससे अच्छा प्लेटफॉर्म और कोई नहीं हो सकता।

Related Articles

Back to top button