मनोरंजन

अनन्या पांडे से एनसीबी ने ‘संदेहास्पद’ वित्तीय लेनदेन के बारे में की पूछताछ

नई दिल्ली : फिल्म एक्ट्रेस अनन्या पांडे से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को दूसरे राउंड की पूछताछ की हैl अब उन्हें सोमवार को दोबारा से पूछताछ के लिए बुलाया गया हैl दरअसल एनसीबी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में छानबीन कर रही है और खबरों की मानें तो आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच व्हाट्सएप चैट में कुछ ‘संदेहास्पद’ वित्तीय लेनदेन का कनेक्शन सामने आया हैl

एनसीबी ने इस बारे में बताते हुए कहा, ‘अनन्या पांडे से ‘संदेहास्पद’ वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई हैl इसके अलावा उनसे आर्यन खान व्हाट्सएप चैट मामले में भी पूछताछ की गई हैl अनन्या पांडे से यह पूछताछ शुक्रवार को की गई है: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, मुंबईl’

गौरतलब है कि अनन्या पांडे ने सभी प्रकार के आरोपों का खंडन किया हैl साथ ही उन्होंने यह भी मानने से इंकार कर दिया है कि वह आर्यन खान को ड्रग्स लेने में सहायता कर रही थीl शुक्रवार को अनन्या पांडे को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ऑफिस में आते हुए देखा गयाl यह दूसरी बार है, जब उन्हें देखा गयाl पिता और अभिनेता चंकी पांडे को भी उनके साथ देखा गया थाl आर्यन खान ने मुंबई उच्च न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन दिया हैl उन्होंने कहा है कि एनसीबी उन्हें फंसाने के लिए व्हाट्सएप चैट का गलत अर्थ निकाल रही हैl 3 अक्टूबर को आर्यन खान को एनसीबी ने अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीजा के साथ 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, तब से सभी जेल में है।

आर्यन खान समेत 7 अन्य आरोपी जेल में है और उनकी जमानत याचिका लगातार खारिज हो रही हैl आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज करते हुए सेशन कोर्ट ने कहा था कि सबूतों को देखकर लगता है कि वह प्राथमिक दृष्टया गंभीर प्रकार के अपराधों में संलिप्त हैl

Related Articles

Back to top button