मनोरंजन

सबसे ज्यादा हाइट ही नहीं आज सबसे ऊंचा कद भी है इस हीरोइन का

एंटरनेटमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की हाइट इंडस्ट्री बाकी एक्ट्रेसेस की तुलना में सबसे ज्यादा है। 1 मई, 1988 को अयोध्या, यूपी में जन्मी अनुष्का 30 साल की हो गई हैं। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली अनुष्का की हाइट 5.9 फीट है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिट फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ (2008) से की थी। आपको बता दें अनुष्का की गिनती सिर्फ लंबी हीरोइनों में ही नहीं होती बल्कि इंडस्ट्री में उनका कद भी बड़ा है। कद इसलिए बड़ा है क्योंकि उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम तो किया ही है साथ ही उन्होंने तीन फिल्में प्रोड्यूसर भी की है। आज आपको इंडस्ट्री की हीरोइनों की हाइट के बारे में बताने जा रहे हैं। अनुष्का ने किया है इन हिट फिल्मों में काम…

अनुष्का शर्मा ने ‘बैंड बाजा बारात’ (2010), ‘पटियाला हाउस’ (2011), ‘लेडिज वर्सेस रिकी बहल’ (2011), ‘जब तक है जान’ (2012), ‘पीके’ (2014), ‘एनएच 10’ (2015), ‘दिल धड़कने दो’ (2015), ‘सुल्तान’ (2016), ‘ए दिल है मुश्किल’ (2016) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘संजू’ (2018), ‘सुई धागा’ (2018) और ‘जीरो’ (2018) है।

(नोट : सभी एक्ट्रेसेस की हाइट इंटरनेट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक है।)

Related Articles

Back to top button