मनोरंजन

अनुपमा के दिल में जागा अनुज कपाड़िया के लिए प्यार, क्या दोस्त के कहने पर करेगी इजहार!

नई दिल्ली। टेलीविजन का सबसे चर्चित धारावाहिक ‘अनुपमा’ अपने नए- नए ट्विस्टस एंड टर्न्स की वजह से हमेशा चर्चा में बना रहता है। दारावाहिक को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिलता है। इन दिनों दर्शक शो में अनुज और अनुपमा की जोड़ी को साथ में देखना चाहते हैं। हाल ही में दीपावली के मौके पर अनुज कपाड़िया ने अनुपमा के लिए अपने प्यार का इजहार किया था। लेकिन अब लगता है कि अनुपमा भी अनुज कपाड़िया के प्यार में पड़ने लगी है।

‘अनुपमा’ धारावाहिक के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि बापूजी ने अनुपमा से अनुज के प्यार को अपनाने के लिए कहा है। बापूजी की ये बात सुनकर अनुपमा भी कुछ हद तक हैरान रह जाती है। लेकिन सोच में भी पड़ जाती है। अब आने वाले प्रमो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा को भी अनुज के प्यार में पड़ गई है। अनुपमा को उसके प्यार का इजहार उसकी दोस्त देविका करवाने वाली है।

दरअसल हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि अनुपमा अपनी दोस्त देविका से अनुज के बारे में बात करती है। अनुपमा देविका से कहती है कि अनुज मेरे बारे में इतना सोचते हैं, इतना करते हैं तो मुझे भी तो उनके लिए सोचना चाहिए ना। इस पर देविका अपनी दोस्त अनुपमा से पूछती है कि कहीं उसे अनुज से प्यार तो नहीं हो गया है। इस पर अनुपमा कहती है कि वो केवल अनुज की फिकर करती है। यहां देविका अनुपमा को टोकते हुए कहती है कि अगर उसे प्यार हो गया है तो उसे एक्सेप्टर कर चाहिए और इजहार करना चाहिए।

इसके बाद अनुपमा एक बार फिर से सोच में पड़ जाती है। अब आने वाले एपिसोड्स को देखना और भी दिलचस्प होगा। अनुपमा अनुज से प्यार का इजहार करेगी? क्या उसे अनुज से वाकई प्यार हो जाएगा? इस पर पूरे परिवार की क्या प्रतिक्रिया होती है?

Related Articles

Back to top button