मनोरंजन

सलमान खान के बाद अब ये मशहूर एक्टर भी बनेंगे बिग बॉस फ्रैंचाइजी का हिस्सा?

बीते 16-17 वर्षों से दर्शक प्रत्येक वर्ष बिग बॉस की प्रतीक्षा करते रहते हैं इस वर्ष भी बिग बॉस लाने की तैयारी की जा रही है। निर्माता सलमान खान के बिग बॉस 16 ( Bigg Boss 16) एवं बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए कई लोकप्रिय स्टार्स को अप्रोच कर रहे हैं। हालांकि अब तक बिग बॉस ओटीटी के होस्ट का चयन नहीं हो पाया है। सूत्रों के अनुसार, करण जौहर इस वर्ष बिग बॉस ओटीटी को अपना वक़्त नहीं दे पाएंगे। खबरों की माने तो रणवीर सिंह बिग बॉस ओटीटी को होस्ट कर सकते हैं। रणवीर से पहले फराह खान, हिना खान, करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश एवं शहनाज गिल का नाम बतौर होस्ट सामने आया था।

हालाँकि रणवीर सिंह के बारें में अब तक किसी भी तरह की ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है। बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) होस्ट के साथ साथ सलमान (Salman Khan) के बिग बॉस 16 एवं ओटीटी दोनों के प्रतियोगियों के बारें में जानने के लिए प्रशंसक एक्साइटेड हैं। आपको बता दें, बिग बॉस हमेशा से ही बहुत विवादित रहा है तथा दर्शक भी इसको देखने के लिए बहुत उत्साहित रहते हैं। इस शो में सम्मिलित होने वाले कुछ स्टार्स के नाम बाहर आ रहे हैं यदि वह बिग बॉस में आने के लिए तैयार हो जाते हैं तो शो बहुत जबरदस्त होने वाला है।

वही अर्जुन बिजलानी, मुनव्वर फारुकी, दिव्यांका त्रिपाठी, शिवांगी जोशी, टीना दत्ता, अज्मा फल्लाह, शिवम शर्मा, जय Dudhane, मुनमुन दत्ता, कैट क्रिस्टियन, जन्नत जुबैर, फैजल शेख, केविन Almasifar, आरुषि दत्ता, पूनम पांडे, बसीर अली, जैद दरबार का नाम बिग बॉस ओटीटी 2 एवं बिग बॉस 16 के लिए सामने आ रहा है।

Related Articles

Back to top button