मनोरंजन

शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में स्टंट के दौरान घायल हुई थीं अदिति शर्मा, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें

दर्शकों को मोस्ट फेवरेट शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में शुरुआत में ही काफी कुछ देखने को मिला है। अब इस शो से एक और सेलेब्स ने अलविदा ले ली है।

हम बात कर रहे हैं अदिति शर्मा, जो एलिमिनेट हो गई हैं। इस बीच अदिति की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपने चेहरे की चोट को दिखाती नजर आ रही हैं।

स्टंट के दौरान घायल हुई एक्ट्रेस

अदिति शर्मा इंस्टाग्राम पर अपनी शो की जर्नी के तौर पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर की है, जिसमें शुरुआती तस्वीरों में उनके चेहरे और कंधे पर चोट के निशान साफ-साफ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बाफी तस्वीरों में वह अरपने दोस्तों के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं।

इन फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा-  मैं थोड़ी देर के लिए चुप हो गई थी, अपनी केकेके 14 यात्रा को समाप्त करने के साथ आने वाली भावनाओं को संसाधित करने की कोशिश कर रही हूं। हालांकि वह अध्याय बंद हो गया है, लेकिन मैंने जो यादें बनाई हैं वे जीवन भर रहेंगी। मैं प्रत्येक स्टंट से पहले डरा हुआ करती थी, लेकिन उन डर का सामना करना उत्साहजनक था।

शालीन से हारी अदिति

बता दें, अदिति एलिमिनेशन वाले टास्क में अभिनेता शालीन भनोट से हार गई थी, जिसके चलते उन्हें बाहर होना पड़ा। इन स्टार्स को एक स्टंट दिया गया था, जिसमें दोनों को 5 मिनट के अंदर-अंदर ज्यादा से ज्यादा बिच्छू इकट्ठे करने थे, जिसमें शालीन की जीत हुई। 

अदिति शर्मा के टीवी शोज

अदिति शर्मा ने टीवी में अपने करियर की शुरुआत साल 2018 से की थी। उन्हें 'कलीरे', 'ये जादू है जिन का' और 'रब से दुआ है' जैसे शोज में देखा गया है। 

Related Articles

Back to top button