मनोरंजन

Aamir Khan के नक्शे कदम पर चलते हुए एक्ट्रेस वरीना हुसैन ने छोड़ा सोशल मीडिया, कही ये बात

नई दिल्ली : वरीना हुसैन ने आमिर खान के नक्शे कदम पर चलते हुए सोशल मीडिया छोड़ने की घोषणा की हैl वरीना हुसैन ने बॉलीवुड फिल्म ‘लव यात्री’ से डेब्यू किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा आयुष शर्मा की अहम भूमिका थीl वरीना हुसैन ने हालिया पोस्ट में दावा किया है कि अब वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग नहीं करेंगीl वरीना हुसैन की इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग हैl

वरीना हुसैन ने पिछले वर्ष भी सोशल मीडिया से ब्रेक लिया थाl इसे उन्होंने ‘सोशल मीडिया डिटॉक्स’ बताया थाl वरीना हुसैन के पहले फिल्म अभिनेता आमिर खान ने भी जन्मदिन पर सोशल मीडिया छोड़ दिया थाl

वरीना हुसैन ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘मैंने कहीं पढ़ा था कि आप कहीं जा रहे हो तो उसकी घोषणा करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह एयरपोर्ट नहीं है लेकिन मैं अपने दोस्तों और प्रशंसकों को बताना चाहती हूं, जिनका प्यार मेरे लिए एक ताकत की तरह है कि यह मेरा सोशल मीडिया पर आखरी पोस्ट हैl इसके बाद मेरी टीम मेरा अकाउंट संभालेगी जो आपको मेरे काम से जुड़ी बातें बताएंगीl’

इसके पहले महिला दिवस के अवसर पर वरीना हुसैन ने कहा था, ‘महिला दिवस मेरे लिए बहुत ही खास हैl मैं बहुत खुश हो जाती हूं जब कोई समान अधिकार की बात करता हैl’ वरीना हुसैन सलमान खान के साथ फिल्म ‘दबंग 3’ के गाने ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ में नजर आई थीl वरीना हुसैन ने अपनी आगामी फिल्म ‘द इनकंप्लीट मैन’ की शूटिंग पूरी कर ली हैl वरीना हुसैन फिल्म अभिनेत्री हैंl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय थीl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती थीl इसके अलावा वह अपने फैंस से भी बातचीत करती थीl इसके चलते वे भी काफी खुश रहते थे। वरीना हुसैन कई फिल्मों में नजर आनेवाली हैl

Related Articles

Back to top button