धर्म एवं ज्योतिष

अधूरी ख्वाहिश का संकेत है सपने में मृत रिश्तेदार को रोता देखना

 सपनों की अपनी दुनिया होती है. आप कई बार सोते समय ऐसे सपने देखते हैं, जिसके बार में आप कभी नहीं सोचते लेकिन यह सोचकर भूल जाते हैं कि यह सपने हैं. वहीं कई बार ऐसे सपने भी आते हैं जो आपके ज़हन में रह जाते हैं और आप उनके बारे में बार बार सोचते हैं. इन्हीं में से एक हैं सपने में किसी को मृत देखना और खास तौर पर अपने किसी रिश्तेदार का. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने भविष्य को लेकर कुछ न कुछ संकेत देते हैं. इसमें हर एक सपने का मतलब बताया गया है. साथ ही इनके संकेतों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से सपने में मृत रिश्तेदार को देखने का क्या मतलब है.

मृत रिश्तेदार को देखना
ऐसा माना जाता है कि जो लोग हमसे जुड़े होते हैं. वह अक्सर हमारे सपने में आते हैं. वहीं यदि आपके सपने में कोई मृत रिश्तेदार दिखाई देता है तो इसका संकेत है कि वह आपसे कुछ कहना चाहता है.

रोता हुआ नजर आना
यदि आपके सपने में कोई मृत रिश्तेदार रोता हुआ दिखाई देता है तो वह इस ओर इशारा करता है कि उसकी कोई ख्वाहिश अधूरी रह गई है और वह आपकी मदद से उसे पूरा कराने का संकेत करता है.

मृत रिश्तेदार से बात करना
कोई आपके सपने में आता है और आपसे बात करता है, जो कि मृत रिश्तेदार है तो इसे स्वप्न शास्त्र में शुभ स्वप्न बताया गया है. यह संकेत है कि आपके रुके हुए काम पूरे होने वाले हैं और आपको इनका आशीर्वाद मिलने वाला है.

मृत रिश्तेदार का गुस्सा
अगर आप अपने सपने में किसी मृत रिश्तेदार को गुस्से में देखते हैं तो यह अशुभ स्वप्न माना गया है. यह आपको भविष्य में किसी अनहोनी घटना का संकेत देता है. साथ ही वह व्यक्ति आपके द्वारा किए गए गलत कार्य से दुखी भी माना जाता है, जिसे आप सुधार सकते हैं.

Related Articles

Back to top button